Shree Shayar

Shree Shayar

  • Latest
  • Popular
  • Video

White मुख़्तसर या ख़ूब ऐ मेरे बशर देखेगा कौन,, मेहरबां हो तो मुसीबत फ़िर क़हर देखेगा कौन//2 दिल जलाने के लिए इस तरह देखें वह हमें,, ख़ाक तू भी तो हुआ जलकर मगर देखेगा कौन//2 उनकी मुरझाई सी सर ए चश्म को संग था,, रंग फीका सा ग़ुलाबी चाह कर देखेगा कौन//3 हुस्न ए शीशा आज़मा ना इश्क़ इतना सख़्त है कह न पाया लफ़्ज़ों में सुन पुरख़तर देखेगा कौन//4 श्रीधर ,, श्री उज्जैन मध्यप्रदेश ©Shree Shayar

#शायरी  White मुख़्तसर  या  ख़ूब  ऐ मेरे  बशर  देखेगा कौन,,

मेहरबां हो तो मुसीबत फ़िर क़हर देखेगा कौन//2

दिल जलाने के लिए इस तरह देखें वह हमें,,

ख़ाक तू भी तो हुआ जलकर मगर देखेगा कौन//2

उनकी मुरझाई सी सर ए चश्म को संग था,,

रंग फीका सा ग़ुलाबी चाह कर देखेगा कौन//3

हुस्न ए शीशा आज़मा ना इश्क़ इतना सख़्त है 

कह न पाया लफ़्ज़ों में सुन पुरख़तर देखेगा कौन//4

श्रीधर ,, श्री 
उज्जैन मध्यप्रदेश

©Shree Shayar

श्री

12 Love

White ऐ चांद अपन की problem solve कर,, अपन की आजकल भाषा में बात करती है कहती है,, चाय,, कर सुबह शाम रात दिन इस चक्कर में घनचक्कर की नींद हराम है sir चाय ,,कर में कोई logic है जो मेरी समझ से बाहर है आप समझाएं चांद बोले आप क्या समझें अपन बोला,,चाय tea कर work सही समझे पीते रहो करते रहो ©Shree Shayar

#विचार  White ऐ चांद अपन की problem solve कर,,
अपन की आजकल भाषा में बात करती है 
कहती है,,
चाय,, कर सुबह शाम रात दिन 
इस चक्कर में घनचक्कर की नींद हराम है sir
चाय ,,कर में कोई logic है
जो मेरी समझ से बाहर है 
आप समझाएं 
चांद बोले आप क्या समझें 
अपन बोला,,चाय tea कर work 
सही समझे पीते रहो करते रहो

©Shree Shayar

श्री

17 Love

White ए जिंदगी हम ऐसे अदाकार हो गए तुझसे निभा न पाए तो बेज़ार हो गए ©Shree Shayar

#शायरी #life_quotes  White ए जिंदगी  हम  ऐसे अदाकार हो गए 

तुझसे निभा न  पाए तो बेज़ार हो गए

©Shree Shayar

#life_quotes

11 Love

हनुमान,,माता अंजनी से पूछें माते शिव कठोरता पर शब्दों में प्रकाश डालिए माता,, शिव अपनी जटाओं में भगीरथी समाएं बैठीं हनुमान,, भगीरथी साक्षात गंगा हुईं शीतल निर्मल जल की धारा माता,, शिव की कठोरता इसका संबंध भी व्याख्या से हो हनुमान,, वियोग कैसा वियोग,, माता शिव शक्ती तत्व में हैं जो एक दूसरे के पूरक जाने वाले जब शिव शक्ति को स्वयं में देखें तब वियोग उत्पन्न हो भागीरथी जटाओं में विकराल रूप धारण करके शिव को महाकाल स्वरूप देतीं इसलिए शिव कठोर है जय श्री महाकाल ©Shree Shayar

#विचार  हनुमान,,माता अंजनी से पूछें 
माते
शिव कठोरता पर शब्दों में प्रकाश डालिए 
माता,, शिव अपनी जटाओं में भगीरथी समाएं बैठीं 
हनुमान,,
भगीरथी साक्षात गंगा हुईं शीतल निर्मल जल की धारा
माता,, शिव की कठोरता इसका संबंध भी व्याख्या से हो
हनुमान,, वियोग 
कैसा वियोग,, माता 
शिव शक्ती तत्व में हैं जो एक दूसरे के पूरक जाने वाले 
जब शिव शक्ति को स्वयं में देखें तब वियोग उत्पन्न हो
भागीरथी जटाओं में विकराल रूप धारण करके 
शिव को महाकाल स्वरूप देतीं इसलिए शिव कठोर है 

जय श्री महाकाल

©Shree Shayar

श्री

11 Love

White श्री,, यार अब तुम न इंतज़ार करो,, पास आओ हमारे प्यार करो/ दावत ए इश्क़ भी ब ख़ूब रही,, हुस्न से फ़ासले हज़ार करो//2 आप तो इश्क़ हैं न की पत्थर,, चाह में हुस्न की पुकार करो//3 मांगे तो भीख होगी बिन मांगे,, चाहिए इश्क़ तुम निसार करो//4 हुस्न की हर अदा रही शामिल,, ऐ मेरे सूफ़ी ग़ज़ल ए चार करो//5 आज़ कांसा ज़िगर से लग जाए,, फ़िर तो सूफ़ी न इंतज़ार करो//6 देखिए तोहमत ए इश्क़ ए श्री,, चाह ए इश्क़ में लो प्यार करो //7 श्रीधर श्री उज्जैन मध्यप्रदेश ©Shree Shayar

#शायरी #love_qoutes  White 
श्री,,
यार अब तुम न इंतज़ार करो,,

पास आओ हमारे प्यार करो/

दावत ए इश्क़ भी ब ख़ूब रही,,

हुस्न से  फ़ासले  हज़ार  करो//2

आप तो  इश्क़ हैं  न की पत्थर,,

चाह में हुस्न  की  पुकार करो//3

मांगे तो भीख होगी बिन मांगे,,

चाहिए इश्क़ तुम निसार करो//4

हुस्न की हर अदा रही शामिल,,

ऐ मेरे सूफ़ी ग़ज़ल ए चार करो//5

आज़ कांसा ज़िगर से लग जाए,,

फ़िर तो  सूफ़ी न  इंतज़ार  करो//6

देखिए तोहमत ए इश्क़ ए श्री,,

चाह ए इश्क़ में लो प्यार करो //7

श्रीधर श्री 

उज्जैन मध्यप्रदेश

©Shree Shayar

शिवा #love_qoutes

9 Love

White कोई होता नहीं ऐसे ही सताने वाला,, सोच ले दो घड़ी तो सामने आने वाला //1 किसको परवाह मेरी ऐसे सताए मुझको,, मै तो पत्थर हूं कहां जज़्बे जगाने वाला//2 नींद पर मेरी उसी की रहा हक़ हर शब तो,, स्याह चादर पे सितारे न बिछाने वाला//3 कब तलक आएगा ख्वाबों में मुझे बहलाते,, एक दिन सोउंगा ऐसे न उठाने वाला //4 मर के भी चैन ना आएगा मेरी उल्फत से,, तू मेरी रूह में शामिल किया जाने वाला//5 ©Shree Shayar

#शायरी #teachers_day  White कोई होता  नहीं  ऐसे  ही   सताने वाला,,

सोच ले दो  घड़ी तो सामने  आने वाला //1

किसको परवाह मेरी  ऐसे सताए मुझको,,

मै तो पत्थर  हूं कहां  जज़्बे जगाने वाला//2

नींद पर मेरी उसी की रहा हक़ हर शब तो,,

स्याह  चादर पे  सितारे  न  बिछाने  वाला//3

कब तलक आएगा ख्वाबों में मुझे बहलाते,,

एक  दिन   सोउंगा  ऐसे  न  उठाने  वाला //4

मर के  भी चैन ना  आएगा  मेरी  उल्फत से,,

तू मेरी रूह में  शामिल  किया जाने वाला//5

©Shree Shayar

श्री #teachers_day

16 Love

Trending Topic