White किसी के दिल में धड़कते वो हाल थे हम भी,,
सुरीला गीत से लय भटके ताल थे हम भी//1
हमारे हाल पे यूं रोए धड़कने दिल की,,
तुम्हारे साथ कहां बे-ताल थे हम भी//2
हमारे साथ निगाहों से इक कयामत थी,,
संभाले आपको वह बेमिसाल थे हम भी//3
इसीलिए तो हमें नाज़ है रही धड़कन,,
संभाला आपने वरना बेहाल थे हम भी//4
श्रीधर ,, श्री
उज्जैन,,मध्यप्रदेश
©Shree Shayar
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here