White ऐ मेरे दिल,,
तूफ़ान से दोस्ती रख,कि ज़द में वह दुनिया समेटे फिरता है
इसके लिए इतना हो ख़ुद से क़तरा बनकर फ़िर मंज़र तेरे दो ज़हान
क्या धरती क्या आसमान छोड़ दे यह भरम कि पत्थर हूं
यह अहम बस धरती के हुए
तो अब आग़ाज़ कर धड़कन से अब क़ायनात की सैर
होगी बस तूफ़ान की हद को होना है
फ़िर अपना बस अपना हर कोना है
बहते रहेंगे हम से लहू की तरहा जज़्बात ज़हान के
मचलते रहेंगे हर तरफ़ दो सितारे अब आसमान के
तू चांद तो मैं तेरे की बिंदिया बनूं
स्याह चादर से लिपटी रहूं
अफ़सोस यह दर रोज़ मुमक़िन नहीं
©Shree Shayar
#Sad_Status श्री