हम इश्क़ के मारों का इतना ही फ़साना है रोने को नही | हिंदी Sad

"हम इश्क़ के मारों का इतना ही फ़साना है रोने को नहीं कोई हँसने को ज़माना है वो और वफ़ा-दुश्मन मानेंगे न माना है सब दिल की शरारत है आँखों का बहाना है शायर हूँ मैं शायर हूँ मेरा ही ज़माना है फ़ितरत मिरा आईना क़ुदरत मिरा शाना है जो आशिकों पे गुज़रती है किस ने उसे जाना है अपनी ही मुसीबत है अपना ही फ़साना है क्या हुस्न ने समझा है क्या इश्क़ ने जाना है हम ख़ाक-आशिकों का ठोकर में ज़माना है आग़ाज़-ए-मोहब्बत में फिर आना है और टूट जाना है अश्कों की हुकूमत है आहों का ज़माना है आँखों में नमी सी है चुप चुप से वो बैठे हैं नाज़ुक सी निगाहों में नाज़ुक सा फ़साना है या वो थे ख़फ़ा हम से या हम हैं ख़फ़ा उन से कल उन का ज़माना था आज अपना ज़माना है ©ANURAG"

 हम इश्क़ के मारों का इतना ही फ़साना है
रोने को नहीं कोई हँसने को ज़माना है

वो और वफ़ा-दुश्मन मानेंगे न माना है
सब दिल की शरारत है आँखों का बहाना है

शायर हूँ मैं शायर हूँ मेरा ही ज़माना है
फ़ितरत मिरा आईना क़ुदरत मिरा शाना है

जो आशिकों पे गुज़रती है किस ने उसे जाना है
अपनी ही मुसीबत है अपना ही फ़साना है

क्या हुस्न ने समझा है क्या इश्क़ ने जाना है
हम ख़ाक-आशिकों का ठोकर में ज़माना है

आग़ाज़-ए-मोहब्बत में फिर आना है और टूट जाना है
अश्कों की हुकूमत है आहों का ज़माना है

आँखों में नमी सी है चुप चुप से वो बैठे हैं
नाज़ुक सी निगाहों में नाज़ुक सा फ़साना है

या वो थे ख़फ़ा हम से या हम हैं ख़फ़ा उन से
कल उन का ज़माना था आज अपना ज़माना है

©ANURAG

हम इश्क़ के मारों का इतना ही फ़साना है रोने को नहीं कोई हँसने को ज़माना है वो और वफ़ा-दुश्मन मानेंगे न माना है सब दिल की शरारत है आँखों का बहाना है शायर हूँ मैं शायर हूँ मेरा ही ज़माना है फ़ितरत मिरा आईना क़ुदरत मिरा शाना है जो आशिकों पे गुज़रती है किस ने उसे जाना है अपनी ही मुसीबत है अपना ही फ़साना है क्या हुस्न ने समझा है क्या इश्क़ ने जाना है हम ख़ाक-आशिकों का ठोकर में ज़माना है आग़ाज़-ए-मोहब्बत में फिर आना है और टूट जाना है अश्कों की हुकूमत है आहों का ज़माना है आँखों में नमी सी है चुप चुप से वो बैठे हैं नाज़ुक सी निगाहों में नाज़ुक सा फ़साना है या वो थे ख़फ़ा हम से या हम हैं ख़फ़ा उन से कल उन का ज़माना था आज अपना ज़माना है ©ANURAG

हम इश्क के मारो...
#Alive status sad Kalki Sushant Singh Rajput sad status in hindi Extraterrestrial life

People who shared love close

More like this

Trending Topic