Pyare ji

Pyare ji Lives in Bihar, Bihar, India

 मैं जानता हूँ कि मैं कुछ भी नहीं जानता।”

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है

दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है

Saturday, 11 January | 08:29 pm

39 Bookings

Expired

White सुनो न, मैं ढूंढता रहता हूं बहाने, तुम्हारे साथ रहने को। बहाने भी ऐसे, जैसे बच्चे मां के सामने बनाते हैं, और मां झट से पकड़ लेती है। तुम भी तो मां की तरह हो, वैसे ही डांट लगाती हो, और मां के बाद तुमने ही तो सबसे ज्यादा खयाल रखा मेरा। ये कहने में मुझे डर लगता है, कि लोगों को ये न लगे कि मैं मां की तुलना तुमसे कर रहा हूं। लेकिन, लोगों का छोड़ाे— उनका तो काम ही है कहना। हम यहां सिर्फ अपनी बात करेंगे, क्योंकि हमें पता है, तुमने अपना सर्वस्व मुझ पर लुटा दिया, जैसे पेड़ लुटा देते हैं छांव उस पथिक पर, जो उनके पास आकर बैठता है। बस, मैं चाहता हूं वो पथिक बन जाना जो अब चाहता है एक लंबा विश्राम। जो थक चुका है जिंदगी की रेस में भागते-भागते। इसीलिए, मैं ढूंढता रहता हूं तुम्हें, तुम्हारे साथ, तुम्हारे पास रहने को। तुम्हारे पास रहकर ही चैन मिलता है मुझे। मेरे लिए सुकून की पराकाष्ठा हो तुम। ©Pyare ji

#Sad_Status #Quotes  White सुनो न,
मैं ढूंढता रहता हूं बहाने, तुम्हारे साथ रहने को।
बहाने भी ऐसे, जैसे बच्चे मां के सामने बनाते हैं,
और मां झट से पकड़ लेती है।
तुम भी तो मां की तरह हो,
वैसे ही डांट लगाती हो,
और मां के बाद तुमने ही तो
सबसे ज्यादा खयाल रखा मेरा।
ये कहने में मुझे डर लगता है,
कि लोगों को ये न लगे
कि मैं मां की तुलना तुमसे कर रहा हूं।
लेकिन, लोगों का छोड़ाे—
उनका तो काम ही है कहना।
हम यहां सिर्फ अपनी बात करेंगे,
क्योंकि हमें पता है,
तुमने अपना सर्वस्व मुझ पर लुटा दिया,
जैसे पेड़ लुटा देते हैं छांव
उस पथिक पर,
जो उनके पास आकर बैठता है।
बस, मैं चाहता हूं
वो पथिक बन जाना
जो अब चाहता है
एक लंबा विश्राम।
जो थक चुका है
जिंदगी की रेस में भागते-भागते।
इसीलिए,
मैं ढूंढता रहता हूं तुम्हें,
तुम्हारे साथ, तुम्हारे पास रहने को।
तुम्हारे पास रहकर ही
चैन मिलता है मुझे।
मेरे लिए सुकून की पराकाष्ठा हो तुम।

©Pyare ji

green-leaves मैं तुम्हारे साथ रहने को कई बहाने ढूंढता हूं बहाने भी ऐसे जैसे बच्चे बहाना बनाता हो मां के सामने और मां झट से पकड़ लेती है,तुम भी तो बिल्कुल मां जैसी ही हो मां के बाद तुम्ही तो हो जो मां की तरह खयाल रखती हो लेकिन ये कहने में भी डर लग रहा मुझे की कहीं लोग ये न कहने लगे की मैं मां से तुम्हारी तुलना कर रहा हूं लेकिन लोगो का तो काम है कहना कहने दो उन्हे ,मैं जानता हूं ना तुम अपना सर्वस्व मुझ पर लूटा दी हो जैसे किसान लूटा देते हैं अपने फसलों पर ।तुम साथ रहती हो न तो मैं बेवजह भी खुश रहता हूं और नही रहती तो वजह होने पर भी चेहरे पर उदासी टिकी रहती है इसलिए मैं ढूंढते रहता हूं बहाने तुम्हारे साथ रहने को । ©Pyare ji

#GreenLeaves #Quotes  green-leaves मैं  तुम्हारे साथ रहने को कई बहाने ढूंढता हूं बहाने भी ऐसे जैसे बच्चे बहाना बनाता हो मां के सामने और मां झट से पकड़ लेती है,तुम भी तो बिल्कुल मां जैसी ही हो मां के बाद तुम्ही तो हो जो मां की तरह खयाल रखती  हो लेकिन ये कहने में भी डर लग रहा मुझे की कहीं लोग ये न कहने लगे की मैं मां से तुम्हारी तुलना कर रहा हूं लेकिन लोगो का तो काम है कहना कहने दो उन्हे ,मैं जानता हूं ना तुम अपना सर्वस्व मुझ पर लूटा दी हो जैसे किसान लूटा देते हैं अपने फसलों पर ।तुम साथ रहती हो न  तो मैं बेवजह भी खुश रहता हूं और नही रहती तो वजह होने पर भी चेहरे पर उदासी टिकी रहती है इसलिए मैं ढूंढते रहता हूं बहाने तुम्हारे साथ रहने को ।

©Pyare ji

#GreenLeaves Writer अdiति katha(कथा) R Ojha Ana pandey

14 Love

Unsplash हौसला जीने का न जाने कहां से लाता हूं, कई बार तो मौत से जिंदगी चुरा ले आता हूं ©Pyare ji

#snow #SAD  Unsplash हौसला जीने का न जाने कहां से लाता हूं,
 कई बार तो मौत से जिंदगी चुरा ले आता हूं

©Pyare ji

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset सब कुछ तबाह होने से पहले जो थोड़ी सी हिम्मत बची होती है, वो बची हिम्मत जब सब कुछ बचा लेती है तो ईश्वर वहीं कहीं उन्हीं हिम्मत में और हिम्मत देकर हमे मजबूत बना रहे होते। ©Pyare ji

#Quotes #SunSet  a-person-standing-on-a-beach-at-sunset सब कुछ तबाह होने से पहले जो थोड़ी सी हिम्मत बची होती है,
वो बची हिम्मत जब सब कुछ बचा लेती है तो
ईश्वर वहीं कहीं उन्हीं हिम्मत में और हिम्मत देकर हमे मजबूत बना रहे होते।

©Pyare ji

#SunSet @Writer Prashant Shakun "कातिब" @Priya singh अdiति @R Ojha

20 Love

New Year Resolutions पिछले साल के रेजोल्यूशन को पूरा करेंगे उसके पिछले साल के रेजोल्यूशन को पूरा करेंगे। ©Pyare ji

#newyearresolutions #wishes  New Year Resolutions पिछले साल के रेजोल्यूशन को पूरा करेंगे


उसके पिछले साल के रेजोल्यूशन को पूरा करेंगे।

©Pyare ji
Trending Topic