Love  Shayari
  • Latest
  • Popular
  • Video

जज़्बातों को समेट कर ज़िन्दगी को आगे बढ़ाती रही जो मिला उसे बिना शिकायत के स्वीकारती रही ना शिकवा था , ना गिला था किसी से मगर तुम्हें पाने की चाहत को मन ही मन दबाती रही सालों बीतते गये और सफर आगे बढ़ता रहा तुम्हें पाने का ख्वाब फिर अधूरा सा होता रहा सोचा कि जीवन बिताना होगा तुम्हारे बिना बेबसी और लाचारी से कदम आगे बढ़ता रहा रुख हवा का इक दिन ऐसे बदला जो न सोचा कभी वो भी पुरा हुआ बरसों के इंतजार के बाद वो पल भी आया प्रियन के मिलन का खूबसूरत संगम भी आया... ©Priya Singh

#ചിന്തകൾ  जज़्बातों को समेट कर ज़िन्दगी को आगे बढ़ाती रही
जो मिला उसे बिना शिकायत के स्वीकारती रही
ना शिकवा था  , ना गिला था किसी से मगर
 तुम्हें पाने की चाहत को  मन ही मन दबाती रही

सालों बीतते गये और  सफर आगे बढ़ता रहा
तुम्हें पाने का ख्वाब फिर अधूरा सा होता रहा
सोचा कि जीवन बिताना होगा तुम्हारे बिना
बेबसी और लाचारी से कदम आगे बढ़ता रहा

रुख हवा का इक दिन ऐसे बदला
जो न सोचा कभी वो भी पुरा हुआ
बरसों के इंतजार के बाद वो पल भी आया
प्रियन के मिलन का खूबसूरत संगम भी आया...

©Priya Singh

love....

11 Love

,,, मेरे ख्वाबों में जब वह मुस्कुराता होगा ,,, मेरी यादों में कभी हंसता तो कभी रोता होगा ,,, और जब वह उसके पास मुझे महसूस करता होगा ,,, तो तकिए को मेरी पीठ समझ कर उस पर दिल बनता होगा ©@Gudiya*****

#Videos  ,,, मेरे ख्वाबों में जब वह मुस्कुराता होगा 

,,, मेरी यादों में कभी हंसता तो कभी रोता होगा 

,,, और जब वह उसके पास मुझे महसूस करता होगा

,,, तो तकिए को मेरी पीठ समझ कर उस पर दिल बनता होगा

©@Gudiya*****

,,, मेरे ख्वाबों में जब वह मुस्कुराता होगा ,,, मेरी यादों में कभी हंसता तो कभी रोता होगा ,,, और जब वह उसके पास मुझे महसूस करता होगा ,,, तो तकिए को मेरी पीठ समझ कर उस पर दिल बनता होगा ©@Gudiya*****

19 Love

दिल कुछ कहे, लफ्ज कुछ और ही कह जाये बाते दिलों की, लबो तक आकर के रूक जाये... खामोश से हो गये हैं हम, चाहकर भी कुछ कह न पाये... खुद से ज्यादा उसकी फिक्र करने लगे हैं... कभी खमोश रहते, कभी बेवजह मुस्कुराने लगे हैं... उसके गम में होती आखे नम मेरी, उसकी खुशियों की इबादत करने लगे हैं.... खुद में ही जी रहें है उसे हम, उसकी खुशियों की चाहत करने लगे हैं.... न दिल सुनता हैं, न ही समझता हैं, मानों पल पल हम उसके होने लगे हैं... जाने क्या हो गया है हमें... आज कल उसकी यादों में जीने लगे हैं... उससे बाते करना, उसके साथ वक्त बिताना... अच्छा लगने लगा हैं.. उसको निहारना और निहारते रहना, मेरे दिल को सूकून देने लगा हैं... समझ न आये क्या हुआ हैं हमें... पागल हो गये हैं हम या उससे इश्क करने लगे हैं... शायद उससे इश्क करने लगे हैं.... ©pratibha singh thakur (krishnapremika...)

#pratikishan  दिल कुछ कहे, लफ्ज कुछ और ही कह जाये
बाते दिलों की, लबो तक आकर के रूक जाये...
खामोश से हो गये हैं हम, चाहकर भी कुछ कह न पाये...
खुद से ज्यादा उसकी फिक्र करने लगे हैं...
कभी खमोश रहते, कभी बेवजह मुस्कुराने लगे हैं...
उसके गम में होती आखे नम मेरी, 
उसकी खुशियों की इबादत करने लगे हैं....
खुद में ही जी रहें है उसे हम, उसकी खुशियों की चाहत करने लगे हैं....
न दिल सुनता हैं, न ही समझता हैं, मानों पल पल हम उसके होने लगे हैं...
जाने क्या हो गया है हमें... आज कल उसकी यादों में जीने लगे हैं...
उससे बाते करना, उसके साथ वक्त बिताना... अच्छा लगने लगा हैं..
उसको निहारना और निहारते रहना, मेरे दिल को सूकून देने लगा हैं...
समझ न आये  क्या हुआ हैं हमें... 
पागल हो गये हैं हम या उससे इश्क करने लगे हैं...
शायद उससे इश्क करने लगे हैं....

©pratibha singh thakur (krishnapremika...)

love quotes love story @Aryan Shivam Mishra @Sethi Ji @KRISHNA Dr. uvsays udass Afzal khan #pratikishan #Life

26 Love

#कविता  वफ़ा की उम्मीद

वफ़ा की उम्मीद में, दिल धड़कता है,
हर सुबह की किरन, नए सपने बुनता है।

विश्वास की वीणा, मन में झंकारती,
हर पल की धारा, प्रेम से सराबोर होती।

वचन की जोत जलाए, रात के अंधियारे में,
उजालों की प्रतीक्षा, हृदय में पलती है।

संस्कार की माला, बसी है सांसों में,
वफ़ा की मिठास, मन को महकाती है।

प्रेम की पावनता, धैर्य की थाती है,
वफ़ा की उम्मीद, जीवन की सच्चाई है।

©kbkiranbisht

वफ़ा की उम्मीद वफ़ा की उम्मीद में, दिल धड़कता है, हर सुबह की किरन, नए सपने बुनता है। विश्वास की वीणा, मन में झंकारती, हर पल की धारा, प्रेम से सराबोर होती। वचन की जोत जलाए, रात के अंधियारे में, उजालों की प्रतीक्षा, हृदय में पलती है। संस्कार की माला, बसी है सांसों में, वफ़ा की मिठास, मन को महकाती है। प्रेम की पावनता, धैर्य की थाती है, वफ़ा की उम्मीद, जीवन की सच्चाई है। ©kbkiranbisht

162 View

#પ્રેમ  कागजों पे लिख कर
जाया कर दू में वो शख्स नहीं
में वो शायर हूं जिसे दिलों पे 
लिखने का हुनर खुद वक्त ने ही
सिखाया हे ।

©RjSunitkumar

दिल से

171 View

#romance_in_the_air #Love❤️❤️ #romantic_poetry #loveshayari  तुम्हें चाहने के लिए हमें कोई वजह की ज़रूरत नहीं। 
बस तुम्हें चाहते हैं और यूँ ही चाहते रहेंगे। 
चाहे तुम्हें हम से प्यार हो या न हो।

©Subhalaxmi Behera
Trending Topic