White ,,, भारत की पुण्य धरा पर वीरों की कहानी है
,, हमें गर्व है अपने वतन पर कि हम हिंदुस्तानी हैं
,, जिसकी तलवार चुन चुन कर मारती थी शत्रुओं को
,, वह और कोई नहीं झांसी वाली रानी है
,,, आजादी के दिन जाने कितनी माताओं के आंखों में पानी है
,, जिनके पुत्रों ने मातृभूमि के खातिर दी कुर्बानी है
,, और जो पबजी वह फ्री फायर में गवाते हैं समय अपना,,
,, उन सब की केवल व्यर्थ की जवानी है
,,, यह वह मुल्क है जिसमें श्याम के खातिर हुई मीरा दीवानी है
,, इस भारत वर्ष में सभी धर्म की अलग-अलग रवानी है
,, फिर भी हम सब रखते वसुदेव कुटुंबकम की भावना यहां
,, तभी हम कहते हैं कि हम सब हिंदुस्तानी हैं
,,, प्रयागराज कुंभ में ऋषि मुनियों की पवित्र वाणी है
,,, प्राचीन मंदिर और मस्जिदों की हवा सुहानी है
,, और जहां से आती है स्वर्ग की हवा
,, गंगा, यमुना, सरस्वती, का बहता कल कल पानी है
,,, और तिरंगे में बसती है जान हमारी
,, क्योंकि इसके खातिर कई वीरों ने दी कुर्बानी है
,, भारत की पुण्य धरा पर वीरों की कहानी है
,, हमें गर्व है अपने वतन पर कि हम हिंदुस्तानी हैं
,, जय हिंद जय भारत।।
©@Gudiya*****
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here