Priya Singh

Priya Singh Lives in Karauli, Rajasthan, India

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

प्यार की इक छोटी सी कहानी इक था गुड़्डा और इक उसकी दीवानी चाहत थी गुड्डे की गुड़िया को अपना बनाने की मगर इंतजार की घड़ियाँ लम्बी थी बिताने की दिन बीतें और बीत गये साल यूँ ही न मिला साथ तो बढ़ गये अकेले ही वक़्त ने भी जाने क्या थी ठानी इम्तिहान कि कठिन घड़ियाँ बना दी जोड़ दिया नाम गुड़िया का किसी के साथ तब गुड्डे ने जुदा रहने की तकल्लुफ उठा ली मंजूर किस्मत को कुछ और ही था जो ना सोचा कभी वो होना ही था रात वो 12 दिसम्बर की थी जब गुड्डे की ज़िन्दगी मे गुड़िया ने दस्तक दी और आँखों मे आँसू लिए गुड्डे ने गुड़िया सँग नए जीवन की शुरुआत की प्यार जब यूँ पुरा हुआ दोनो का गले लग कर दोनो ने आंसुओं की बरसात की दो दीवानों ने पूरी ज़िन्दगी साथ बिताने की ठान ली ©Priya Singh

#ഭയങ്കരതം #lovelife  प्यार की इक छोटी सी कहानी
इक था गुड़्डा और इक उसकी दीवानी
चाहत थी गुड्डे की गुड़िया को अपना बनाने की
मगर इंतजार की घड़ियाँ लम्बी थी बिताने की
दिन बीतें और बीत गये साल यूँ ही
न मिला साथ तो बढ़ गये अकेले ही
वक़्त ने भी जाने  क्या  थी ठानी 
इम्तिहान कि कठिन घड़ियाँ बना दी
जोड़ दिया नाम गुड़िया का किसी के साथ
तब गुड्डे ने जुदा रहने की तकल्लुफ उठा ली
मंजूर किस्मत को कुछ और ही था
जो ना सोचा कभी वो होना ही था
रात वो 12 दिसम्बर की थी जब
गुड्डे की ज़िन्दगी मे गुड़िया ने दस्तक दी
और आँखों मे आँसू लिए गुड्डे ने
गुड़िया सँग नए जीवन की शुरुआत की
प्यार जब यूँ पुरा हुआ दोनो का
गले लग कर दोनो ने आंसुओं की बरसात की
दो दीवानों ने पूरी  ज़िन्दगी साथ बिताने की ठान ली

©Priya Singh

#lovelife

15 Love

जज़्बातों को समेट कर ज़िन्दगी को आगे बढ़ाती रही जो मिला उसे बिना शिकायत के स्वीकारती रही ना शिकवा था , ना गिला था किसी से मगर तुम्हें पाने की चाहत को मन ही मन दबाती रही सालों बीतते गये और सफर आगे बढ़ता रहा तुम्हें पाने का ख्वाब फिर अधूरा सा होता रहा सोचा कि जीवन बिताना होगा तुम्हारे बिना बेबसी और लाचारी से कदम आगे बढ़ता रहा रुख हवा का इक दिन ऐसे बदला जो न सोचा कभी वो भी पुरा हुआ बरसों के इंतजार के बाद वो पल भी आया प्रियन के मिलन का खूबसूरत संगम भी आया... ©Priya Singh

#ചിന്തകൾ  जज़्बातों को समेट कर ज़िन्दगी को आगे बढ़ाती रही
जो मिला उसे बिना शिकायत के स्वीकारती रही
ना शिकवा था  , ना गिला था किसी से मगर
 तुम्हें पाने की चाहत को  मन ही मन दबाती रही

सालों बीतते गये और  सफर आगे बढ़ता रहा
तुम्हें पाने का ख्वाब फिर अधूरा सा होता रहा
सोचा कि जीवन बिताना होगा तुम्हारे बिना
बेबसी और लाचारी से कदम आगे बढ़ता रहा

रुख हवा का इक दिन ऐसे बदला
जो न सोचा कभी वो भी पुरा हुआ
बरसों के इंतजार के बाद वो पल भी आया
प्रियन के मिलन का खूबसूरत संगम भी आया...

©Priya Singh

love....

11 Love

किस्मत को जो था मंजूर चाहत दिल को उसकी न रही लबों की खामोशी गहरी तोड़ने की जरूरत ना रही ख्वाब टूटा दिल भी टूटा जोड़ने की तकल्लुफ न रही वो जिसे अपना माना था उससे कोई खुशी न रही रात का अंधियारा डरावना उसमे अनोखी बात न रही जिस सुकून की तलाश थी मुझे उसके आने की अब आस न रही उसके आने की अब कोई आस न रही।। ©Priya Singh

#ink  किस्मत को जो था मंजूर
चाहत दिल को उसकी न रही
लबों की खामोशी गहरी
तोड़ने की जरूरत ना रही
ख्वाब टूटा दिल भी टूटा
जोड़ने की तकल्लुफ न रही
वो जिसे अपना माना था
उससे कोई खुशी न रही
रात का अंधियारा डरावना
उसमे अनोखी बात न रही
जिस सुकून की तलाश थी मुझे
उसके आने की अब आस न रही
उसके आने की अब कोई आस न रही।।

©Priya Singh

#ink sad shayari on life life shayari in hindi heart touching life quotes in hindi life quotes

15 Love

Book quotes भूल जाते हैँ लोग उस सौगात को ननिहाल मे जो बिताई जाती है एक माँ का प्यार नानी से मिलता है तो मामा में दो माँए होती है...... ©Priya Singh

#SAD  Book quotes भूल जाते हैँ लोग उस सौगात को
 ननिहाल मे जो बिताई जाती है
एक माँ का प्यार नानी से मिलता है
तो मामा में दो माँए होती है......

©Priya Singh

Book quotes भूल जाते हैँ लोग उस सौगात को ननिहाल मे जो बिताई जाती है एक माँ का प्यार नानी से मिलता है तो मामा में दो माँए होती है...... ©Priya Singh

14 Love

White अक्सर लकीरों मे वो लिखा होता है जो मंजुर हमें नहीं होता है समेटे मन मे हजारों एहसासों को कदम आगे लेना होता है सिमट कर रखे जज़्बातों से हर घड़ी जूझना होता है बहते हुए अश्कों को आँखों से पल पल रोकना होता है अकेलेपन की दुनियाँ से निकल वीरानेपन मे जाना होता है तब ज़िन्दगी का एक एक कदम आगे लेना मुश्किल होता है फिर भी चलना पडता है जीवन नाम ही संघर्ष है तो बसर इसे करना होता है।।। ©Priya Singh

#Sad_Status #SAD  White अक्सर लकीरों मे वो लिखा होता है 
                  जो मंजुर हमें नहीं होता है
समेटे मन मे हजारों एहसासों को
                   कदम आगे  लेना होता है
सिमट कर रखे जज़्बातों से
                    हर घड़ी जूझना होता है
बहते हुए अश्कों को आँखों से
                      पल पल रोकना होता है
अकेलेपन की दुनियाँ से निकल
                       वीरानेपन मे जाना होता है
तब ज़िन्दगी का एक एक कदम 
                      आगे लेना मुश्किल होता है
फिर भी चलना पडता है
               जीवन नाम ही संघर्ष है 
 तो बसर इसे करना होता है।।।

©Priya Singh

#Sad_Status

13 Love

#love_shayari #Quotes  White कभी कभी  चन्द  शब्द 
   बया कर देते है 
  एक  लंबी सी अनकही बात   
और कभी कभी शब्दो का ढेर भी
  छू नही  पाता वो मचलते हुए अहसास

©Priya Singh

#love_shayari

144 View

Trending Topic