दिल कुछ कहे, लफ्ज कुछ और ही कह जाये बाते दिलों की, | हिंदी Love

"दिल कुछ कहे, लफ्ज कुछ और ही कह जाये बाते दिलों की, लबो तक आकर के रूक जाये... खामोश से हो गये हैं हम, चाहकर भी कुछ कह न पाये... खुद से ज्यादा उसकी फिक्र करने लगे हैं... कभी खमोश रहते, कभी बेवजह मुस्कुराने लगे हैं... उसके गम में होती आखे नम मेरी, उसकी खुशियों की इबादत करने लगे हैं.... खुद में ही जी रहें है उसे हम, उसकी खुशियों की चाहत करने लगे हैं.... न दिल सुनता हैं, न ही समझता हैं, मानों पल पल हम उसके होने लगे हैं... जाने क्या हो गया है हमें... आज कल उसकी यादों में जीने लगे हैं... उससे बाते करना, उसके साथ वक्त बिताना... अच्छा लगने लगा हैं.. उसको निहारना और निहारते रहना, मेरे दिल को सूकून देने लगा हैं... समझ न आये क्या हुआ हैं हमें... पागल हो गये हैं हम या उससे इश्क करने लगे हैं... शायद उससे इश्क करने लगे हैं.... ©pratibha singh thakur (krishnapremika...)"

 दिल कुछ कहे, लफ्ज कुछ और ही कह जाये
बाते दिलों की, लबो तक आकर के रूक जाये...
खामोश से हो गये हैं हम, चाहकर भी कुछ कह न पाये...
खुद से ज्यादा उसकी फिक्र करने लगे हैं...
कभी खमोश रहते, कभी बेवजह मुस्कुराने लगे हैं...
उसके गम में होती आखे नम मेरी, 
उसकी खुशियों की इबादत करने लगे हैं....
खुद में ही जी रहें है उसे हम, उसकी खुशियों की चाहत करने लगे हैं....
न दिल सुनता हैं, न ही समझता हैं, मानों पल पल हम उसके होने लगे हैं...
जाने क्या हो गया है हमें... आज कल उसकी यादों में जीने लगे हैं...
उससे बाते करना, उसके साथ वक्त बिताना... अच्छा लगने लगा हैं..
उसको निहारना और निहारते रहना, मेरे दिल को सूकून देने लगा हैं...
समझ न आये  क्या हुआ हैं हमें... 
पागल हो गये हैं हम या उससे इश्क करने लगे हैं...
शायद उससे इश्क करने लगे हैं....

©pratibha singh thakur (krishnapremika...)

दिल कुछ कहे, लफ्ज कुछ और ही कह जाये बाते दिलों की, लबो तक आकर के रूक जाये... खामोश से हो गये हैं हम, चाहकर भी कुछ कह न पाये... खुद से ज्यादा उसकी फिक्र करने लगे हैं... कभी खमोश रहते, कभी बेवजह मुस्कुराने लगे हैं... उसके गम में होती आखे नम मेरी, उसकी खुशियों की इबादत करने लगे हैं.... खुद में ही जी रहें है उसे हम, उसकी खुशियों की चाहत करने लगे हैं.... न दिल सुनता हैं, न ही समझता हैं, मानों पल पल हम उसके होने लगे हैं... जाने क्या हो गया है हमें... आज कल उसकी यादों में जीने लगे हैं... उससे बाते करना, उसके साथ वक्त बिताना... अच्छा लगने लगा हैं.. उसको निहारना और निहारते रहना, मेरे दिल को सूकून देने लगा हैं... समझ न आये क्या हुआ हैं हमें... पागल हो गये हैं हम या उससे इश्क करने लगे हैं... शायद उससे इश्क करने लगे हैं.... ©pratibha singh thakur (krishnapremika...)

love quotes love story @Aryan Shivam Mishra @Sethi Ji @KRISHNA Dr. uvsays udass Afzal khan #pratikishan #Life

People who shared love close

More like this

Trending Topic