pratibha singh thakur (krishnapremika...)

pratibha singh thakur (krishnapremika...)

अल्फाज नहीं..... एहसास लिखती हूँ दिल के। कुछ खास नहीं, बस दिल ने कहा , और लफ्जों में न कह साकूँ। बो बात लिखती हूँ, दिल की।।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

तुमसे प्रेम है या नहीं, अनजान हूं इस बात से लेकिन तुम जुडे़ हो मेरे हर सुकूं के एहसास से मेरी आंखों की नमी चुराये, भर दिये लबों पर मुस्कान, बेरंग सी जिंदगी थी मेरी और भर दिये रंग तुमने कुछ खास से पास रहो या रहो दूर मुझ से खास हो और खास ही रहोगे, हां तुम वहीं हो... जो जुड़ा है हर एहसास से! ©pratibha singh thakur (krishnapremika...)

#pratikishan  तुमसे प्रेम है या नहीं,
अनजान हूं इस बात से
लेकिन तुम जुडे़ हो मेरे
हर सुकूं के एहसास से
मेरी आंखों की नमी चुराये,
भर दिये लबों पर मुस्कान,
बेरंग सी जिंदगी थी मेरी और 
भर दिये रंग तुमने कुछ खास से
पास रहो या रहो दूर मुझ से
खास हो और खास ही रहोगे,
हां तुम वहीं हो...
जो जुड़ा है हर एहसास से!

©pratibha singh thakur (krishnapremika...)

#pratikishan

17 Love

White हवाएं तो थी सुहानी साथ तेरे बिन तेरे ये दर्द का तूफान बन बैठी तेरे साथ जो गुजारे थे लम्हें मैनें वहीं यादें कभी आंखियों के आंसू तो कभी लबों क मुस्कान बन बैठी.. ©pratibha singh thakur (krishnapremika...)

#pratikishan #sad_quotes  White हवाएं तो थी सुहानी साथ तेरे
बिन तेरे ये दर्द का तूफान बन बैठी
तेरे साथ जो गुजारे थे लम्हें मैनें
वहीं यादें कभी आंखियों के आंसू
तो कभी लबों क मुस्कान बन बैठी..

©pratibha singh thakur (krishnapremika...)

White पता नही क्यों दिल तुम्हे् खोने से डरने लगा हैं बिन वजह ही बैचैन सा रहने लगा हैं. जो करीब था मेरे शायद दूर होने लगा हैं...!! ©pratibha singh thakur (krishnapremika...)

#pratikishan #sad_quotes  White पता नही क्यों 
दिल तुम्हे् खोने से 
डरने लगा हैं
बिन वजह ही 
बैचैन सा रहने लगा हैं.
जो करीब था मेरे
शायद दूर होने लगा हैं...!!

©pratibha singh thakur (krishnapremika...)

White वो मेरे दिल से धड़कनों से जुडा़ हुआ था। यू ही नही हमनें उसे कन्हाईया कह दिया था। जानते हैं तू यू ही नही गया जिंदगी से मेरी, वक्त ने तुझे मजबूर किया था। कोशिश किया मुस्कुराने की लेकिन तेरी यादों ने मुझे रुला दिया था..।।😭 ©pratibha singh thakur (krishnapremika...)

#pratikishan #sad_quotes  White वो मेरे दिल से 
धड़कनों से जुडा़ हुआ था।
यू ही नही हमनें उसे 
कन्हाईया कह दिया था।
जानते हैं तू यू ही नही गया 
जिंदगी से मेरी,
वक्त ने तुझे मजबूर किया था।
कोशिश किया मुस्कुराने की 
लेकिन तेरी यादों ने 
मुझे रुला दिया था..।।😭

©pratibha singh thakur (krishnapremika...)

White तुम सिर्फ जरूरी नहीं.. जरूरत हो मेरी... ©pratibha singh thakur (krishnapremika...)

#love_shayari #pratikishan  White तुम सिर्फ जरूरी नहीं..
जरूरत हो मेरी...

©pratibha singh thakur (krishnapremika...)

White मुट्ठी में थामना चाहां, तू रेत सा फिसल जाता हैं। ऐ- वक्त तू थकता नहीं क्या? कभी ठहरता ही नहीं हैं।। ©pratibha singh thakur (krishnapremika...)

#pratikishan #sad_quotes  White मुट्ठी में थामना चाहां,
तू रेत सा फिसल जाता हैं।
ऐ- वक्त तू थकता नहीं क्या?
कभी ठहरता ही नहीं हैं।।

©pratibha singh thakur (krishnapremika...)

#sad_quotes Puneet Arora Sunny Dr Udayver Singh @KRISHNA @Sethi Ji udass Afzal khan #pratikishan

22 Love

Trending Topic