Neha Yadav

Neha Yadav

# follow me on Nojoto #

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

Unsplash अबे सुन बे गुलाब भूल मत जो पाई ख़ुशबू रंगो आब। खून चूसा खाद का तूने अशिष्ट। डाल पर इतरा रहा है कैपेटलिस्ट।। सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' ©Neha Yadav

#कुकुरमुत्ता #निराला #कविता #leafbook  Unsplash अबे सुन बे गुलाब 
भूल मत जो पाई ख़ुशबू रंगो आब।
खून चूसा खाद का तूने अशिष्ट।
डाल पर इतरा रहा है कैपेटलिस्ट।।

सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'

©Neha Yadav
#कविता #बस  @'बस,,,एक आवाज़'@

बस,,,बहुत सह लिया मैंने अब 
खौफ़ को तेरे मिटा दूँगी 
छू कर देख तू मुझको अब 
टुकड़े हज़ार तेरे कर दूँगी 

दिल में जलती ज्वाला मेरे 
आंखों में धधकते अंगारे हैं 
मौत से पहले गिन ले तू 
पाप,कुकर्म तेरे सारे हैं 

कब तक डर कर जीती रहूँ मैं 
कब तक आंसू पीती रहूँ मैं 

छू कर देख तू आन मेरी 
अवमान, विनाश तेरा कर दूँगी 
छू कर देख तू मुझको अब 
टुकड़े हज़ार तेरे कर दूँगी

©नेहा यादव

#बस ,,,,,

298 View

#कविता #Shakti #Women #Nari  नारी,अबला नारी नहीं 
तू दुर्गा,शक्ति,चन्द्राड़ि है।
पैरों की तू धूल नहीं 
लक्ष्मीबाई स्वाभिमानी है।।

डरकर तुझको रहना नहीं 
गुनाहगारों की चिता जिलानी है।
कमज़ोर तू खुदको समझ नहीं 
तू शक्ति रूप महाकाली है।।

अज्ञान में तुझको रहना नहीं 
तुझे ज्ञान की जोत जलानी है।
समाज से डरकर रहना नहीं 
अपनी पहचान बनानी है।।

नारी,अबला नारी नहीं 
तू दुर्गा,शक्ति,चन्द्राड़ि है।।

©नेहा यादव

#Nari #Shakti #Women

719 View

#कविता #schoolfriends #puraniyaadein  दिल की बात, पुरानी याद 

हमेशा तो नहीं पर कभी कभी तेरी बहुत याद आती है
मेरे उदासी भरे चेहरे पर मुस्कान ले आती है 
तेरे चेहरे पर वो बड़ी सी मुस्कान 
हमेशा रहती थी तेरे पास खुशियों की दुकान 
तेरी बातें वो प्रपात हुआ करता था 
जिसमें मेरी खुशियों का कमल खिला करता था 
आज भी याद है वो दिन जब हम रुख़सत हुए थे 
उस दिन हम रोज़ से ज़्यादा हँसे थे 
मुझे बहुत याद आती है वो पतली सी लड़की 
जो खुद भी हमेशा हँसती रहती थी 
और मुझे भी हँसाती रहती थी 

रब्बा तुझसे ये अरदास है 
दोस्त जो जिंदगी के लिए खास है 
सलामत रहे काफ़िला यारों का 
सहचारों का दिलदारो का।

©नेहा यादव
#फ़िल्म #LataJi

#LataJi

62,971 View

#मोबाइल📱 #विचार  "मोबाइल"
मोबाइल से लोग इस कदर बंध गए है
कि आजकल वो अपने रिश्तों को 
छोड़कर Facebook, WhatsApp,
Instagram जैसी चीजों को 
महत्त्व देने लग गये हैं।
आजकल के तो 
बच्चों के हाथ में किताब हो ना हो
जेब में मोबाइल ज़रूर होगा।

©Neha Yadav
Trending Topic