Chalti Hawaa
  • Latest
  • Popular
  • Video
#ChaltiHawaa #SAD  साफ दिल रखना भी कभी कभी खता बन जाता है
समझ सबको खुद सा यकीन औरों पर कर जाता है
दो पल नही लगाते लोग तोड़ने में भरोसा 
देखते ही देखते नजर अंदाज करने का सफर शुरू हो जाता है

©Neel.

#ChaltiHawaa sad shayari sad status sad quotes sad shayari

189 View

धोखा ऐसे ही नही मिलता, लोगो का भला करना पड़ता है..!! ©Jyoti Sharma

#ChaltiHawaa #Quotes #Shayar #SAD  धोखा ऐसे ही नही मिलता,
लोगो का भला करना पड़ता है..!!

©Jyoti Sharma

#ChaltiHawaa #SAD #Quotes #Poetry #Shayar alone shayari girl shayari sad shayari status sad shayari hindi shayari

17 Love

#ChaltiHawaa  "शक "
शक है छोटा सा शब्द पर कर जाता है तबाह पूरी जिंदगी

इसलिए कहते है:
आंखों देखी हर बात सच नहीं होती 
होता है कभी कभी आंखों का धोखा 
आंखों देखी हर कहानी सच नहीं होती
कर जाता है एक तिनका शक का
तबाह एक खुशहाल परिवार
निगल जाता है खुशियां सारी 
कर जाता है फिर अपनो से दूर

इसलिए: ना तोड़ो रिश्ते अपने ,शक की बुनियाद पर
ना मोड़ो मुंह अपनो से एक शक की बुनियाद पर 
शक में टूटे रिश्तों की वापसी नही होती 
हो जाय दूर अपनो से फिर खुशियां नही होती 
होती है कुछ यादें दिल में ,फिर एक अफसोस के साथ
होती है तड़प और होते है आंसु 
पर ना होता अपनो का साथ उस पल में
✍️💯

©Neel.

#ChaltiHawaa शक life quotes love life quotes life quotes images positive life quotes

135 View

अचानक तुम्हारा वो मुस्कुराता चेहरा याद हो आया मुझको चाय पीते पीते इक हल्की सी मुस्कान चेहरे पर आई कुछ पुरानी यादें भी साथ साथ आई ज़िन्दगी में न जाने फिर क्यों वो पल आया क्यों तुम्हारा याद फिर इस दिल को आया ©Prabhat Kumar

#प्रभात #कोट्स  अचानक तुम्हारा 
वो मुस्कुराता चेहरा 
याद हो आया मुझको 
चाय पीते पीते
इक हल्की सी मुस्कान 
चेहरे पर आई 
कुछ पुरानी यादें भी 
साथ साथ आई 
ज़िन्दगी में न जाने 
फिर क्यों वो पल आया 
क्यों तुम्हारा याद 
फिर इस दिल को आया

©Prabhat Kumar

#प्रभात लव कोट्स

15 Love

#SelfWritten #ChaltiHawaa #yaadein #Yun  " यूँ ही आंखों को भा गया वो शख्स..
बातों बातों में ढेरों यादें बना गया वो शख्स..
वैसे तो हमें कोई ख्वाहिश ही न थी किसी को याद करने की...
अपनी यादों को मेरी चाहत बना गया वो शख्स.." ❤️🌟

©Anupama

#ChaltiHawaa #Yun he aankho me #yaadein #SelfWritten

180 View

ज़ुल्फ़ें बाँधा मत करो तुम हवाएँ नाराज हो जाती है। ©Dcprashant

#कोट्स #ChaltiHawaa  ज़ुल्फ़ें बाँधा मत करो तुम
हवाएँ नाराज हो जाती है।

©Dcprashant

#ChaltiHawaa

14 Love

Trending Topic