ऐ चांद मुझसे दोस्ती कर ले,
मेरे ख्वाबों में रोशनी भर दे,
तू भी उस आसमान में अकेला है,
मैं भी इस जहान में अकेली हूँ,
तेरी खुशी में मैं शामिल रहूं,
तेरे इंतजार में मैं रात दिन रहूं,
मेरा हाथ थाम ले तू जरा,
दिल की ख्वाईश मान ले तू जरा!
©Dr. Nishi Ras (Nawabi kudi)
Upcoming Book #Dil #khawaish #Chand #DOSHTI #dost #nojoto
#ChaltiHawaa silence quotes love quotes