Priyanka Pandit (परी)

Priyanka Pandit (परी)

👉Welcome to #PriyankasPoetryHouse 👉An Electrical Engineer switched to 👉A Writer 👉Please Follow if👉content touched you 👉Please subscribe my youtube channel👇👇👇

https://youtube.com/channel/UCKbBf1PeDwMqzlSRaCagKHA

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White सिसक सी है इस दिल में कहीं कि जितनी मैं तुम्हारी बनी उतने तुम मेरे नहीं वक्त आती है ऐसी कोई कभी जब निगाहें मांगती है साथ तुम्हारी तुम खुद तिरसकार से आंखें नम कर देते हो तभी मैं अब मुस्कुराना सीख गई हूं भले ही मगर तुम शायद खो रहे हो मुझे कहीं उम्मीद का दीपक तो बुझा रहे हो तुम कि दिल दुखित करके भी नज़रअंदाज़ जो कर देते हो तुम शायद प्रेम का शबब मुझे ही सीखा रहे हो तुम जिसने हर पल तुम्हारे राहों में ढ़ाल बनी चल रही ©Priyanka Pandit (परी)

#PriyankasPoetryHouse #love_shayari #Quotes #SAD  White सिसक सी है इस दिल में कहीं
कि जितनी मैं तुम्हारी बनी
उतने तुम मेरे नहीं
 वक्त आती है ऐसी कोई कभी
जब निगाहें मांगती है साथ तुम्हारी
तुम खुद तिरसकार से आंखें नम कर देते हो तभी
मैं अब मुस्कुराना सीख गई हूं भले ही
मगर तुम शायद खो रहे हो मुझे कहीं
उम्मीद का दीपक तो बुझा रहे हो तुम
कि दिल दुखित करके भी नज़रअंदाज़ जो कर देते हो तुम
शायद प्रेम का शबब मुझे ही सीखा रहे हो तुम
जिसने हर पल तुम्हारे राहों में ढ़ाल बनी चल रही

©Priyanka Pandit (परी)
#ChaltiHawaa #Quotes  सच कहूं वो घर बहुत याद आता है मुझे
जिसे बचपन से संवारती आई
कभी घर में खिलौने से कभी किताबों की ढेर से
खबर नहीं थी एक इतनी दूर ब्याह दी जाऊंगी
जहां से फिर वो घर लौटने में बरस लग जाएंगे
भला ये दर्द कौन समझे
कि मैं दिखलाती नहीं मगर
सच कहूं तो वो मेरा घर बहुत याद आता है मुझे

मेरे माता-पिता भी खामोश रहते कभी बुलाते नहीं मुझे
मैं तो फिर भी एक परिवार में हूं
मगर वे तो तन्हा है
रब से इतनी दुआ है उन दोनों को सेहत बख्शे
और खुदा उन्हें अपने सिवा किसी का मोहताज ना करे🙏🏼

©Priyanka Pandit (परी)

#ChaltiHawaa

252 View

#PriyankasPoetryHouse #nojohindi #friends #Quotes  सच कहूँ कभी-कभी ना वो दोस्त बहुत याद आते हैं 
जो आज कहीं किसी मोड़ पर छुट गए
अब बातें बहुत कम होती है उनसे 
जिनके साथ घंटों बीत जाते थे 
कभी खाते कभी घूमते कभी मस्तियाँ भी करते साथ में 
कभी चुटकुलों से ठहाके लगाते
कभी एक दूसरे की खिचाई करते 
सच कहूँ वो छूट गए दोस्त बहुत याद आते हैं 

यूँ तो कहते हैं लोग दोस्ती समय की मोहताज नहीं होती 
मगर जीवन में एक समय भी आता है 
जब दोस्ती समय की भी मोहताज लगती है 
बस उन दोस्तों से यही कहना
यार! बहुत याद आती है तुमलोगों की

©Priyanka Pandit (परी)
#ishq

#ishq

90 View

#IndvsAusLiveMatch #Quotes  माना हम आखिरी इमतिहान हार गएँ
माना वो कप हमारे कप्तान के हाँथ में शुशोभित ना हो सका
माना ये इतिहास फिर दोहराया गया

मगर उन कोशिशों को सलाम
जो बिना कोई मैच हारे आखिर तक पहुंचे
शामी के सेमी फाइनल के 7 विकेट को सलाम
विराट के रिकार्ड तोड़ने को सलाम
रोहित की कप्तानी और बल्लेबाजी को सलाम

सलाम उन सब खिलाड़ियों को
जिन्होंने अनथक अच्छा खेला

🇮🇳🇮🇳

©Priyanka Pandit (परी)

#IndvsAusLiveMatch @pramodini mohapatra NEHA SHARMA Praveen Storyteller @Dolly @Sukoon Ki Baat @MM Mumtaz

126 View

#chandrayaan3 #DilSeDesi #Success #Indian #India
Trending Topic