"माना हम आखिरी इमतिहान हार गएँ
माना वो कप हमारे कप्तान के हाँथ में शुशोभित ना हो सका
माना ये इतिहास फिर दोहराया गया
मगर उन कोशिशों को सलाम
जो बिना कोई मैच हारे आखिर तक पहुंचे
शामी के सेमी फाइनल के 7 विकेट को सलाम
विराट के रिकार्ड तोड़ने को सलाम
रोहित की कप्तानी और बल्लेबाजी को सलाम
सलाम उन सब खिलाड़ियों को
जिन्होंने अनथक अच्छा खेला
🇮🇳🇮🇳
©Priyanka Pandit (परी)
"