Shivendra Gupta 'शिव'

Shivendra Gupta 'शिव'

https://www.instagram.com/invites/contact/?i=sh6sgs0lq4ls&utm_content=qaygew

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#कविता_शिव_की_कलम_से #happy_independence_day  White  धन्य सुभग स्वर्णिम दिन तुमको, धन्य तुम्हारी शुभ घड़ियां,
जिनमें पराधीन भारत मां, की देखो खुली थी हथकड़ियां,
श्रद्धा से शत शत नमन उन देश प्रेमी दीवानों को,
जो हुए अमर शहीद कर न्योछावर अपने प्राणों को,
ना जाने कितने अगणित मां के लाल हुए बलिदान देश पे,
तब ये शुभ दिन हमने पाया,
स्वर्णाक्षर में अंकित रहेगा उच्च अमर पद पाएगा...

स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं 
मां भारती की जय
जय हिन्द

©Shivendra Gupta 'शिव'

#happy_independence_day #कविता_शिव_की_कलम_से hindi poetry on life hindi poetry poetry lovers poetry in hindi

135 View

#कविता_शिव_की_कलम_से #चाय #cigeratte #लव  जो कुछ लोग नही कह पाते बातें लोगों से,
वो अक्सर मिलते है लेके चाय और सिगरेट हाथ में,
किसी छोटी सी टपरी पे,
और लिखते सोचते हैं वो अनकहे अल्फाज...

©Shivendra Gupta 'शिव'
#कविता_शिव_की_कलम_से #शिवेन्द्र #beautifulmoon  Beautiful Moon Night देखो कैसे इस प्रकृति ने भी धरती सजाई है,
मौसम बदला है हर तरफ घटाएं छाई हैं,
देखो नई कोपल शाखाओं पर खिलखिला रही हैं,
श्रष्टि भी सजी सजी हर तरफ दिखाई दे रही है,
खेतों में नई फसल कैसे इठकालियां खा रही हैं,
हर कोई दंडवत खड़ा है,
क्योंकि देखो मां हमारी आराही हैं,
हे शक्ति की देवी, समृद्धि सुख शांति की दायिनी,
अपयश को दूर कर यश देने वाली मां भवानी,
रोगों को हरने वाली देवी, सुख की देवी,
देखो हमें आशीर्वाद देने आ रही हैं,
देखो शेर पर होके सवार मां आ रही हैं,
हे मातारानी हे जगतपालनी सब पर अपनी 
कृपा बनाए रखिए मां ❤️🙏
हर कोई हो सुखी यही कामना करते हैं,
ना हमसे कभी हो किसी का बुरा,
यही आप से प्रार्थना करते हैं🙏🙏

आप सभी पर मां की कृपा सदैव बनी रहे🥰🙏
नवरात्र और हिंदू नववर्ष की आप सभी को
 बहुत बहुत शुभकामनाए 🙏

#शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव'

©Shivendra Gupta 'शिव'
 जीवन के एक नवीन सफर नए अध्याय 
में प्रवेश की तैयारी है,
हमारे घर पर किसी के घर की लाडली आने वाली है,
खुशियों की सौगात वो लाने वाली है,
अपने कदमों से घर को महकाने वाली है,
परिणय सूत्र में बंधकर जीवन भर साथ चलने वाली है,
इस शुभ अवसर पर आपकी स्नेह और 
आशीर्वाद भरी उपस्थिति की बारी है,
भेज रहे हैं ये स्नेह निमंत्रण,
खुशियों में हमारी शामिल होने को मेरा पूरा 
परिवार महत्वाकांक्षी हैं,
आपके स्वागत की पूरी तैयारी है,
आइए देने नव विवाहित जोड़े को अपना प्यार भरा आशीर्वाद,
यही आस हमने आपसे लगाई है,
आप सादर आमंत्रित हैं शुभ विवाह की सुंदर बेला में... 
                                            
                                       पुष्केन्द्र नाथ गुप्ता
                                       रतन गुप्ता
                                        संजय गुप्ता
                                                      अभिनव गुप्ता
                                                         मनेन्द्र गुप्ता।

©Shivendra Gupta 'शिव'

जीवन के एक नवीन सफर नए अध्याय में प्रवेश की तैयारी है, हमारे घर पर किसी के घर की लाडली आने वाली है, खुशियों की सौगात वो लाने वाली है, अपने कदमों से घर को महकाने वाली है, परिणय सूत्र में बंधकर जीवन भर साथ चलने वाली है, इस शुभ अवसर पर आपकी स्नेह और आशीर्वाद भरी उपस्थिति की बारी है, भेज रहे हैं ये स्नेह निमंत्रण, खुशियों में हमारी शामिल होने को मेरा पूरा परिवार महत्वाकांक्षी हैं, आपके स्वागत की पूरी तैयारी है, आइए देने नव विवाहित जोड़े को अपना प्यार भरा आशीर्वाद, यही आस हमने आपसे लगाई है, आप सादर आमंत्रित हैं शुभ विवाह की सुंदर बेला में... पुष्केन्द्र नाथ गुप्ता रतन गुप्ता संजय गुप्ता अभिनव गुप्ता मनेन्द्र गुप्ता। ©Shivendra Gupta 'शिव'

171 View

 भिगो कर तुमको पानी से,
फिर तुझसे लिपटकर भीग जाना है,
अपने हाथो से तुम्हारे गोरे गालों पे लगा के गुलाल,
फिर अपने गालों से गाल मिला के गुलाल लगाना है,
गुजिया भी खानी है वही जो छुके आई हो होठों से तुम्हारे,
बस ये छोटे छोटे ख्यालों के साथ मनानी है होली तुम्हारे साथ... ❤️

©Shivendra Gupta 'शिव'

#Holi #कविता_शिव_की_कलम_से

126 View

#womeninternational  दिलों में बस जाओ वो तुम मोहब्ब्त हो,
कभी बहन कभी ममता की मूरत हो,
आंचल में तुम्हारे है चांद सितारे,
मां के कदमों में जो होती है जन्नत वो हो,
हर दर्द - ओ - गम छुपा के रखती हो सीने में,
लब ना आती है जिनके कोई भी हसरत हो,
तुम्हारे होने से ही है ये कायनात जवान,
ज़िन्दगी की एक बेहद हसी हकीकत हो,
हर रूप रंग में ढल कर सवर जाती हो,
सब्र की मिसाल हर रिश्ते की ताकत हो,
अपने हौसले से तकदीर को बदल देती हो,
हां तुम जग जन्नी तुम दुनिया का साकार 
तुम ही हर का घर विश्वास हो,
हां तुम एक औरत हो,..
शत शत प्रणाम हो तुमको...

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

©Shivendra Gupta 'शिव'
Trending Topic