Women International
  • Latest
  • Popular
  • Video

जब, सेल्स गर्ल ने सेल्स ब्वाय से कहा। राजेश्वरी ठाकुर लिख दो,नंबर अपने आप आ जाएगा!!! तब, मेरी खुशी का ठिकाना नही रहा। जब,उन्होनें सम्मिलित स्वर में एक बार फिर से कहा!!! मैंम, आप बहुत अच्छा लिखती हैं। समय मिलने पर हम आपको जरूर से पढ़ते हैं!!! ©rajeshwari Thakur

#मोटिवेशनल #womeninternational  जब, सेल्स गर्ल ने सेल्स ब्वाय से कहा।
राजेश्वरी ठाकुर लिख दो,नंबर अपने आप आ जाएगा!!!

तब, मेरी खुशी का ठिकाना नही रहा।
जब,उन्होनें सम्मिलित स्वर में एक बार फिर से कहा!!!

मैंम, आप बहुत अच्छा लिखती हैं।
समय मिलने पर हम आपको जरूर से पढ़ते हैं!!!

©rajeshwari Thakur
#womeninternational #कविता  कुम्हलाएँ सपनों की पंखुड़ियां 
देखी है क्या तूने
डूबना चाहते जिसjझील सी आंखों में

©Avni Saraff
#womeninternational  Journey from being a girl to women 
_________________________
From a girl,
Till becoming a women.
Is a long journey,
Many emotions we lost and gain.

When we are small,
We are call kids.
Easily we get mercy,
For any wrong deeds.

That time frame for us,
Is nothing less than fairy tale.
We make castle of dreams.
In the vast ocean,we dreamt to sail.
 
But now we are taught to become,
Compatible for a groom.
He will take our responsibility,
As if  we can't make our own , people assume.

"You are obease and dark",
"Cause my son  like girls who are fair"
These are just not words,
But a source of pain that every girl bare.

A question that I always thought of,
How a girl is dressed,
Why should always meet the standard,
Of people's beauty test.

These unspeakable discrimination ,
Should come to an end.
 every women deserve respect,
Whether it is your wife ,sister or friend.

©Arundhuti Biswas
#कविता  ज़िन्दगी फ़ैसला है"

नाlकिसी ओर के, न किसी छोर के,
 हम दो पहिए हैं, रिश्तों की डोर के।

छोटी सी नाव के, जाना उस पार है,
जो  होगा  मर्ज़ी  से, घुटने  टेक के।

वैसे  तो जान  मेरी, कदमों में  है तेरे,
पूजा भी करती हूं, हाथ तेरे जोड़ के। 

ज़िन्दगी का फ़ैसला है,जाना छोड़के,
रोक लूंगी मैं यम को, कसमें तोड़ के।

©Anuj Ray

# ज़िन्दगी का फ़ैसला है "

162 View

#womeninternational #कविता  हर स्त्री को हक है
प्रेम के बंधन में बंधने का 
जब वो सबके लिए सब
कुछ कर सकती हैं 
तो उसको भी हक है 
हंसने का 
अपने लिए एक पल 
जीने का 
हर बार वो ही क्यू 
अपनी खुशी को मारे 
फिर भी महान न कहलाए l

©shefalika chourasiya
#वीडियो #womeninternational  नारी की पहचान

 उसे दोगे सामान तब आएगी।
वह अबला नहीं है तुम्हें यह बात कब समझ आएगी।
उसकी कोख से जन्मे हो तुम वह जननी है, मां है।
उसकी अहमियत तुम्हें कब समझ आएगी।

जग जाओ आ दुनिया वालो।
वरना यह नई क्रोध में आ गई।
तो तुम्हारा अस्तित्व मिटा जाएगी।
तुम्हारी जिंदगी इसकि कर्जदार है।
नदी बिन तुम्हारी जिंदगी कहां जन्म पाएगी।
ना तुम होगे ना तुम्हारा खानदान होगा।


अगर बेटी पैदा ना हो।
तो नईरी शक्ति मर जाएगी।
और अगर ऐसा होते ही रहा।
तो यह धरती खत्म हो जाएगी।
नारी के बिन यह धरती जहन्नुम बन जाएगी

©sweta kumari swati
Trending Topic