White तेरी याद,
कसक दे जाती हैं मुझे,
पर तू जानता हैं, मैं नही चाहती याद करना तुझे।
लोग कहते हैं कि,
अतीत बेरहम, वर्तमान बदनाम
और भविष्य कुछ कुछ बेपरवाह होता हैं।
पर, जानती हूं।
तू तो सितम को बेंचने वाला
छोटी,बड़ी जगहो पर जाने वाला बड़ा मालगुजार हैं।
जो दिल से
मोल भाव कर,
अंखियों को भी बखूबी मना लेता हैं।
और
भर जाता हैं,
दोंनो के खाली हिस्सों को लबालब।
ताकि सब्र के
सारे जर्जर बांध फूटे जब,
तब एक बार फिर से मालामाल हो जाओ तुम।
राजेश्वरी ठाकुर छत्तीसगढ़✍️...
©rajeshwari Thakur
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here