rajeshwari Thakur

rajeshwari Thakur

I love Art & l like Artistic Mind Author, Poetry, Story Tailor, Video Creator, food blog, Nature,social worker..✍✍✍

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

जब, सेल्स गर्ल ने सेल्स ब्वाय से कहा। राजेश्वरी ठाकुर लिख दो,नंबर अपने आप आ जाएगा!!! तब, मेरी खुशी का ठिकाना नही रहा। जब,उन्होनें सम्मिलित स्वर में एक बार फिर से कहा!!! मैंम, आप बहुत अच्छा लिखती हैं। समय मिलने पर हम आपको जरूर से पढ़ते हैं!!! ©rajeshwari Thakur

#मोटिवेशनल #womeninternational  जब, सेल्स गर्ल ने सेल्स ब्वाय से कहा।
राजेश्वरी ठाकुर लिख दो,नंबर अपने आप आ जाएगा!!!

तब, मेरी खुशी का ठिकाना नही रहा।
जब,उन्होनें सम्मिलित स्वर में एक बार फिर से कहा!!!

मैंम, आप बहुत अच्छा लिखती हैं।
समय मिलने पर हम आपको जरूर से पढ़ते हैं!!!

©rajeshwari Thakur

New Year 2025 डियर 25 आज तुम आए हो और कल चले भी जाओगे। क्यूंकि यह दुनियां परिवर्तन शील हैं। यहां पर सब कुछ बदल जाता हैं। मैं तुम और वे सभी चीजें जिनमें प्राण हैं और नही भी। हम आने वाले हर वर्ष से उम्मीद करते हैं और आशाएं रखते हैं। आए हो तो इस बार जाने से पहले, वे सभी सार्थक बदलाव कर जाना जिसकी सभी तुमसे टोह लगाए बैंठे हैं। मानोगे न उन सब कहना। तभी तो इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में तुम्हारा नाम अंकित होगा। वर्ना जैसे सब चले गए बिल्कुल वैसे ही तुम भी प्रस्थान कर जाओगे ©rajeshwari Thakur

#विचार #Newyear2025  New Year 2025 डियर 25 आज तुम आए हो और कल चले भी जाओगे।
क्यूंकि यह दुनियां परिवर्तन शील हैं। यहां पर सब कुछ बदल जाता हैं। मैं तुम और वे सभी चीजें जिनमें प्राण हैं और नही भी। हम आने वाले हर वर्ष से उम्मीद करते हैं और आशाएं रखते हैं। आए हो तो इस बार जाने से पहले, वे सभी 
सार्थक बदलाव कर जाना जिसकी सभी तुमसे 
टोह लगाए बैंठे हैं। मानोगे न उन सब कहना। 
तभी तो इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में 
तुम्हारा नाम अंकित होगा।
वर्ना जैसे सब चले गए 
बिल्कुल वैसे ही तुम 
भी प्रस्थान कर 
जाओगे

©rajeshwari Thakur

#Newyear2025

13 Love

Village Life आदिवासी देवों की बिल्कुल भी चाह नही होती, ईंट सीमेंट से बनी कोई चारदीवारी। उन्हें तो भाते हैं झरने,सुरम्य प्रकृति और सुंदर नील गगन रूपी छतरी। इंसान देवताओं को चार दिवारी में कैद कर उनके संरक्षण की बात करते हैं। कभी जाकर देखना आदिवासियों के देवगुड़ी पर वहां पे उनके अविचल प्रमाण स्थापित होते हैं। ©rajeshwari Thakur

#कविता #villagelife  Village Life आदिवासी देवों की 
बिल्कुल भी चाह नही होती, 
ईंट सीमेंट से बनी कोई चारदीवारी।

उन्हें तो भाते हैं 
झरने,सुरम्य प्रकृति
और सुंदर नील गगन रूपी छतरी।

इंसान देवताओं को 
चार दिवारी में कैद कर 
उनके संरक्षण की बात करते हैं। 

कभी जाकर देखना 
आदिवासियों के देवगुड़ी पर
वहां पे उनके अविचल प्रमाण स्थापित होते हैं।

©rajeshwari Thakur

#villagelife

16 Love

White तेरी याद, कसक दे जाती हैं मुझे, पर तू जानता हैं, मैं नही चाहती याद करना तुझे। लोग कहते हैं कि, अतीत बेरहम, वर्तमान बदनाम और भविष्य कुछ कुछ बेपरवाह होता हैं। पर, जानती हूं। तू तो सितम को बेंचने वाला छोटी,बड़ी जगहो पर जाने वाला बड़ा मालगुजार हैं। जो दिल से मोल भाव कर, अंखियों को भी बखूबी मना लेता हैं। और भर जाता हैं, दोंनो के खाली हिस्सों को लबालब। ताकि सब्र के सारे जर्जर बांध फूटे जब, तब एक बार फिर से मालामाल हो जाओ तुम। राजेश्वरी ठाकुर छत्तीसगढ़✍️... ©rajeshwari Thakur

#कविता #sad_shayari  White तेरी याद, 
कसक दे जाती हैं मुझे, 
पर तू जानता हैं, मैं नही चाहती याद करना तुझे। 

लोग कहते हैं कि,
अतीत बेरहम, वर्तमान बदनाम 
और भविष्य कुछ कुछ बेपरवाह होता हैं।

पर, जानती हूं।
तू तो सितम को बेंचने वाला 
छोटी,बड़ी जगहो पर जाने वाला बड़ा मालगुजार हैं। 

जो दिल से 
मोल भाव कर, 
अंखियों को भी बखूबी मना लेता हैं।

और 
भर जाता हैं, 
दोंनो के खाली हिस्सों को लबालब। 

ताकि सब्र के 
सारे जर्जर बांध फूटे जब,
तब एक बार फिर से मालामाल हो जाओ तुम। 

राजेश्वरी ठाकुर छत्तीसगढ़✍️...

©rajeshwari Thakur

#sad_shayari

11 Love

New Year Resolutions मैं आदिवासी हूं। और जब तक जियूंगी अपने आदिवासी धर्म का ही पालन करूंगी ©rajeshwari Thakur

#newyearresolutions #विचार  New Year Resolutions मैं आदिवासी हूं।
और जब तक जियूंगी 
अपने आदिवासी धर्म 
का ही पालन करूंगी

©rajeshwari Thakur

White इस जमाने का एक नया, नवेला खेल देख रही हूं। विकलांगता, हुनर से दोस्ती कर बाजी मार रही हैं। वहीं सक्षम दिमाग को फुसलाकर लकवाग्रस्त हुए जा रहे हैं। ©rajeshwari Thakur

#मोटिवेशनल #Paris_Olympics_2024  White इस जमाने का 
एक नया, नवेला खेल देख रही हूं।

विकलांगता, 
हुनर से दोस्ती कर बाजी मार रही हैं।

वहीं सक्षम 
दिमाग को फुसलाकर लकवाग्रस्त हुए जा रहे हैं।

©rajeshwari Thakur
Trending Topic