White धन्य सुभग स्वर्णिम दिन तुमको, धन्य तुम्हारी शुभ घड़ियां,
जिनमें पराधीन भारत मां, की देखो खुली थी हथकड़ियां,
श्रद्धा से शत शत नमन उन देश प्रेमी दीवानों को,
जो हुए अमर शहीद कर न्योछावर अपने प्राणों को,
ना जाने कितने अगणित मां के लाल हुए बलिदान देश पे,
तब ये शुभ दिन हमने पाया,
स्वर्णाक्षर में अंकित रहेगा उच्च अमर पद पाएगा...
स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं
मां भारती की जय
जय हिन्द
©Shivendra Gupta 'शिव'
#happy_independence_day
#कविता_शिव_की_कलम_से hindi poetry on life hindi poetry poetry lovers poetry in hindi