जीवन के एक नवीन सफर नए अध्याय
में प्रवेश की तैयारी है,
हमारे घर पर किसी के घर की लाडली आने वाली है,
खुशियों की सौगात वो लाने वाली है,
अपने कदमों से घर को महकाने वाली है,
परिणय सूत्र में बंधकर जीवन भर साथ चलने वाली है,
इस शुभ अवसर पर आपकी स्नेह और
आशीर्वाद भरी उपस्थिति की बारी है,
भेज रहे हैं ये स्नेह निमंत्रण,
खुशियों में हमारी शामिल होने को मेरा पूरा
परिवार महत्वाकांक्षी हैं,
आपके स्वागत की पूरी तैयारी है,
आइए देने नव विवाहित जोड़े को अपना प्यार भरा आशीर्वाद,
यही आस हमने आपसे लगाई है,
आप सादर आमंत्रित हैं शुभ विवाह की सुंदर बेला में...
पुष्केन्द्र नाथ गुप्ता
रतन गुप्ता
संजय गुप्ता
अभिनव गुप्ता
मनेन्द्र गुप्ता।
©Shivendra Gupta 'शिव'