भिगो कर तुमको पानी से,
फिर तुझसे लिपटकर भीग जाना है,
अपने हाथो से तुम्हारे गोरे गालों पे लगा के गुलाल,
फिर अपने गालों से गाल मिला के गुलाल लगाना है,
गुजिया भी खानी है वही जो छुके आई हो होठों से तुम्हारे,
बस ये छोटे छोटे ख्यालों के साथ मनानी है होली तुम्हारे साथ... ❤️
©Shivendra Gupta 'शिव'
#Holi #कविता_शिव_की_कलम_से