Beautiful Moon Night देखो कैसे इस प्रकृति ने भी धर | हिंदी Love Video

"Beautiful Moon Night देखो कैसे इस प्रकृति ने भी धरती सजाई है, मौसम बदला है हर तरफ घटाएं छाई हैं, देखो नई कोपल शाखाओं पर खिलखिला रही हैं, श्रष्टि भी सजी सजी हर तरफ दिखाई दे रही है, खेतों में नई फसल कैसे इठकालियां खा रही हैं, हर कोई दंडवत खड़ा है, क्योंकि देखो मां हमारी आराही हैं, हे शक्ति की देवी, समृद्धि सुख शांति की दायिनी, अपयश को दूर कर यश देने वाली मां भवानी, रोगों को हरने वाली देवी, सुख की देवी, देखो हमें आशीर्वाद देने आ रही हैं, देखो शेर पर होके सवार मां आ रही हैं, हे मातारानी हे जगतपालनी सब पर अपनी कृपा बनाए रखिए मां ❤️🙏 हर कोई हो सुखी यही कामना करते हैं, ना हमसे कभी हो किसी का बुरा, यही आप से प्रार्थना करते हैं🙏🙏 आप सभी पर मां की कृपा सदैव बनी रहे🥰🙏 नवरात्र और हिंदू नववर्ष की आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाए 🙏 #शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव' ©Shivendra Gupta 'शिव' "

Beautiful Moon Night देखो कैसे इस प्रकृति ने भी धरती सजाई है, मौसम बदला है हर तरफ घटाएं छाई हैं, देखो नई कोपल शाखाओं पर खिलखिला रही हैं, श्रष्टि भी सजी सजी हर तरफ दिखाई दे रही है, खेतों में नई फसल कैसे इठकालियां खा रही हैं, हर कोई दंडवत खड़ा है, क्योंकि देखो मां हमारी आराही हैं, हे शक्ति की देवी, समृद्धि सुख शांति की दायिनी, अपयश को दूर कर यश देने वाली मां भवानी, रोगों को हरने वाली देवी, सुख की देवी, देखो हमें आशीर्वाद देने आ रही हैं, देखो शेर पर होके सवार मां आ रही हैं, हे मातारानी हे जगतपालनी सब पर अपनी कृपा बनाए रखिए मां ❤️🙏 हर कोई हो सुखी यही कामना करते हैं, ना हमसे कभी हो किसी का बुरा, यही आप से प्रार्थना करते हैं🙏🙏 आप सभी पर मां की कृपा सदैव बनी रहे🥰🙏 नवरात्र और हिंदू नववर्ष की आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाए 🙏 #शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव' ©Shivendra Gupta 'शिव'

#beautifulmoon #कविता_शिव_की_कलम_से

People who shared love close

More like this

Trending Topic