Vikash Kamboj

Vikash Kamboj

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White ये मत देखो कि परमात्मा कहां है, ये देखो कि मैं कहां हूं, अपने चारो तरफ का ब्रह्मांड देखो, तुम्हे परमात्मा दिखाई देगा। ©Vikash Kamboj

#Quotes #God  White ये मत देखो कि परमात्मा कहां है,
ये देखो कि मैं कहां हूं,
अपने चारो तरफ का ब्रह्मांड देखो,
तुम्हे परमात्मा दिखाई देगा।

©Vikash Kamboj

#God

11 Love

White "बंटवारा" दो भाईयों का घर है दो हिस्से बनाए जायेंगे, यहां झगड़े भी होंगे किस्से भी सुनाए जायेंगे। दो बहुएं भी आएगी जवाब दो टूक सुनाएगी, बाप किसके हिस्से में मां किसके हिस्से आएगी। बंटता आया है सदियों से और बंटना भी चाहिए, अच्छा होता है बंटवारा अगर ईमानदारी दिखाइए। बंट जाए हर चीज घर की मां बाप ना बांटिए,  तुम्हे पाला था एक-सा इनको कभी ना डांटिए। ©Vikash Kamboj

#alone_sad_shayri  White "बंटवारा"

दो भाईयों का घर है

दो हिस्से बनाए जायेंगे,

यहां झगड़े भी होंगे

किस्से भी सुनाए जायेंगे।


दो बहुएं भी आएगी

जवाब दो टूक सुनाएगी,

बाप किसके हिस्से में

मां किसके हिस्से आएगी।


बंटता आया है सदियों से

और बंटना भी चाहिए,

अच्छा होता है बंटवारा

अगर ईमानदारी दिखाइए।


बंट जाए हर चीज घर की

मां बाप ना बांटिए, 

तुम्हे पाला था एक-सा

इनको कभी ना डांटिए।

©Vikash Kamboj
#goodnightimages  White जीना तो पड़ता है

बुढ़ापा हो या जवानी,

तुम मेरे लिए क्या हो

एक दर्द और आँख का पानी।

©Vikash Kamboj

ये अटकलें हैं कि बादल घिरकर आएगा, गर्मी का मौसम है यूं ही नही जाएगा, AC, गाड़ियां, कारखाने सब तरक्की पर हैं, काम-काज बहुत है साहब, कौन पेड़ लगायेगा? ©Vikash Kamboj

#sunrays  ये अटकलें हैं कि बादल घिरकर आएगा,

गर्मी का मौसम है यूं ही नही जाएगा,

AC, गाड़ियां, कारखाने सब तरक्की पर हैं,

काम-काज बहुत है साहब, कौन पेड़ लगायेगा?

©Vikash Kamboj

#sunrays

15 Love

खुशियां महलों से नही, परिवारों से होती है, रौनक बाजारों से नही, खरीदारों से होती है, हमने सुना है मिलता है अपने हिस्से का सबको, बसाहट लूटमारो से नही, ईमानदारों से होती है। ©Vikash Kamboj

#शायरी  खुशियां महलों से नही, परिवारों से होती है,

रौनक बाजारों से नही, खरीदारों से होती है,

हमने सुना है मिलता है अपने हिस्से का सबको,

बसाहट लूटमारो से नही, ईमानदारों से होती है।

©Vikash Kamboj
#शायरी  आपको पूछने की जरूरत ही नही,

ये दुनिया आपकी दिवानी है,

लोग खुद कहेंगे तेरे दीवाने हैं हम,

मुझे हाज़िरी पहली सफ़ में लगानी है।

©Vikash Kamboj
Trending Topic