White "रोजगार "
मेरे जीवन का अकेलापन भी कभी आबाद होगा,
या तो शादी करा दो मेरी या विवाद होगा,
मैं कब से राह देख रहा हूं चूड़ी खनकाने वाली की,
क्या शादी नही होगी, अगर बंदा बेरोजगार होगा।
बेरोजगार लडकियां ब्याही जा सकती है आसानी से,
लडको का भी दिल है ये भी बेकरार होगा,
घर वाले कहते है लड़की वाला कोई आता ही नही,
ब्याह तब होगा जब अच्छा रोजगार होगा।
मैं थोड़ा बहुत तो कमाता हूं घर चलाने को,
कोई तो हो बिचौलिया जो सलाहकार होगा,
ये दुःख ख़त्म नही होता मेरी उम्र ढलने लगी,
मिले कोई रिश्ता जो मेरे जीवन का आधार होगा।
मै दिखा आया जन्म कुंडली भी पण्डित को,
महाशय इस समस्या का कोई तो उपचार होगा,
सफेद बाल और मेरे चेहरे की झुर्रिया देखकर,
अब तो तभी कुछ बनेगा जब कोई रोजगार होगा।
©Vikash Kamboj
#Sad_Status