White "बंटवारा"
दो भाईयों का घर है
दो हिस्से बनाए जायेंगे,
यहां झगड़े भी होंगे
किस्से भी सुनाए जायेंगे।
दो बहुएं भी आएगी
जवाब दो टूक सुनाएगी,
बाप किसके हिस्से में
मां किसके हिस्से आएगी।
बंटता आया है सदियों से
और बंटना भी चाहिए,
अच्छा होता है बंटवारा
अगर ईमानदारी दिखाइए।
बंट जाए हर चीज घर की
मां बाप ना बांटिए,
तुम्हे पाला था एक-सा
इनको कभी ना डांटिए।
©Vikash Kamboj
#alone_sad_shayri