Rangmanch Bharat

Rangmanch Bharat

प्यार से बनी यार की मूरत है, दिखती उसमें मेरी ही सूरत है, हुस्न देखो मेरा या मेरे यार का, बाखुदा दोनों ही खूबसूरत है ...

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White हो गई आज शाम सब कवियों को प्रणाम, भीनी सी धूप लिए सूर्य देव चलने लगे, ठंड का है ऐसा काम काँप रहे श्वास थाम, टोपी मफलर रजाई कम्बल सब निकलने लगे। गर्म पानी की है भाप, लकड़ी कोयला रहे ताप, कम्पकपी में आह और आह करने लगे, सुन रहे है सारे जन, लगा के मन की लगन, धीरे धीरे सारे वाह वाह करने लगे। गिर गया है तापमान, लोग सारे परेशान, सारा भोजन गर्मा गरम निगलने लगे, वस्त्रों का नहीं है भान, पहने हुए सब समान, सर्दियों में सूरज की माला जपने लगे। अंतिम ये बंद देखो, सही लगे तो छंद देखो, तालियों से क्यों आप परहेज़ करने लगे, जोश गर है तो दिखाओ, ऐसे नहीं शर्माओ, जिससे एक एक कर कार्यक्रम आगे बढ़ने लगे। ©Rangmanch Bharat

#nojotokavita #hindikavita #hindipoetry #good_night  White हो गई आज शाम सब कवियों को प्रणाम,
भीनी सी धूप लिए सूर्य देव चलने लगे,
ठंड का है ऐसा काम काँप रहे श्वास थाम,
टोपी मफलर रजाई कम्बल सब निकलने लगे।

गर्म पानी की है भाप, लकड़ी कोयला रहे ताप,
कम्पकपी में आह और आह करने लगे,
सुन रहे है सारे जन, लगा के मन की लगन,
धीरे धीरे सारे वाह वाह करने लगे।

गिर गया है तापमान, लोग सारे परेशान,
सारा भोजन गर्मा गरम निगलने लगे,
वस्त्रों का नहीं है भान, पहने हुए सब समान,
सर्दियों में सूरज की माला जपने लगे।

अंतिम ये बंद देखो, सही लगे तो छंद देखो,
तालियों से क्यों आप परहेज़ करने लगे,
जोश गर है तो दिखाओ, ऐसे नहीं शर्माओ,
जिससे एक एक कर कार्यक्रम आगे बढ़ने लगे।

©Rangmanch Bharat

#good_night #nojoto #nojotokavita #hindikavita #hindipoetry hindi poetry poetry quotes poetry lovers hindi poetry on life

13 Love

शिव ही सत्य है शिव ही मिथक है, शिव अविनाशी शिव सार्थक है, शिव ही भयंकर प्रलयंकारी, शिव ही तब था शिव ही अब है। साथ समय के खेल रहा है, शिव ही चोट शिव ही मरहम है, भोलेनाथ कहते हैं जिसको, शिव समाधि है शिव ताण्डव है। मेरे भी एक सुन लो बाबा, रुद्र ही शून्य रुद्र ही सब है, शक्ति में शिव भक्ति में शिव, जीना मरना सब संभव है। हर हर बोलो बम बम बोलो, समय से परे जिसका जन्म है, त्रिनेत्र भी है चंद्र भी शीतल है, अगन भस्म है भस्म अगन है। जन्मों से करूँ पूजा तेरी, नित नई होती मेरी लगन है, गंगाजल से हो जाऊं पवित्र, यही सही है यही सरल है। ©Rangmanch Bharat

#nojotokavita #hindikavita #shivkatha #Shiv  शिव ही सत्य है शिव ही मिथक है,
शिव अविनाशी शिव सार्थक है,
शिव ही भयंकर प्रलयंकारी,
शिव ही तब था शिव ही अब है।

साथ समय के खेल रहा है,
शिव ही चोट शिव ही मरहम है,
भोलेनाथ कहते हैं जिसको,
शिव समाधि है शिव ताण्डव है।

मेरे भी एक सुन लो बाबा,
रुद्र ही शून्य रुद्र ही सब है,
शक्ति में शिव भक्ति में शिव,
जीना मरना सब संभव है।

हर हर बोलो बम बम बोलो,
समय से परे जिसका जन्म है,
त्रिनेत्र भी है चंद्र भी शीतल है,
अगन भस्म है भस्म अगन है।

जन्मों से करूँ पूजा तेरी,
नित नई होती मेरी लगन है,
गंगाजल से हो जाऊं पवित्र,
यही सही है यही सरल है।

©Rangmanch Bharat

#Shiv #nojoto #nojotokavita #hindikavita #shivkatha Hinduism hindi poetry on life poetry for kids poetry

13 Love

गर कर सकता है तो इतना करम कर, जायज़ कर तू चाहे जो भी सितम कर, किस्सा तो मैं बयॉं कर ही दूँगा, शुरु तूने किया है तो तू ही ख़तम कर। अपने से ज़्यादा तुझको माना है मैंने, तू चाहे तो मुझे अपना सनम कर, सड़क पर आज कल जनाब चलते हैं, मेरी नहीं तो थोड़ी उनकी शरम कर। बेइंतेहा मोहब्बत जता मैं दूँगा, तू गर कर सकता है तो पूरी हज़म कर, कहा है दिल ने इस बार फिर जवॉं होकर, कोशिश सख्त नहीं तो थोड़ी नरम कर। तू भी ज़िंदा और मैं भी तेरे साथ हूँ, सात नहीं कर सकता पूरे तो एक जनम कर, सदियों तक सुनाई जाए अपनी कहानी, हकीकत नहीं हो सकती है तो बस वहम कर। ©Rangmanch Bharat

#leafbook  गर कर सकता है तो इतना करम कर,
जायज़ कर तू चाहे जो भी सितम कर,
किस्सा तो मैं बयॉं कर ही दूँगा,
शुरु तूने किया है तो तू ही ख़तम कर।

अपने से ज़्यादा तुझको माना है मैंने,
तू चाहे तो मुझे अपना सनम कर,
सड़क पर आज कल जनाब चलते हैं,
मेरी नहीं तो थोड़ी उनकी शरम कर।

बेइंतेहा मोहब्बत जता मैं दूँगा,
तू गर कर सकता है तो पूरी हज़म कर,
कहा है दिल ने इस बार फिर जवॉं होकर,
कोशिश सख्त नहीं तो थोड़ी नरम कर।

तू भी ज़िंदा और मैं भी तेरे साथ हूँ,
सात नहीं कर सकता पूरे तो एक जनम कर,
सदियों तक सुनाई जाए अपनी कहानी,
हकीकत नहीं हो सकती है तो बस वहम कर।

©Rangmanch Bharat

#leafbook shayari on life shayari love shayari attitude attitude shayari shayari status

16 Love

अँखियों में पानी लेके भीगी सी कहानी लेके, क्या पता इतने रस्ते हम कैसे चलते गये। जीवन था दूभर सा और घमंड था नश्वर सा, समय की रेत पे ये निशॉं बनते गये। दान बड़ा देना पड़ेगा काँटों को लेना पड़ेगा, धीरे धीरे सारे किस्से दास्तॉं बनते गये। मौत का समंदर था भयंकर बवंडर था, लहरों के चट्टे आसमानी बनते गये। नम सी उम्मीद लेके इश्क़ की खरीद लेके, हम भी रूहानी से जिस्मानी बनते गये। नाटक आज देख के किरदार को समेट के, दर्शक सारे सुन वाहवाही करते गये। अंतिम यह छंद देखो आवाज़ है बुलंद देखो, आप सारे शब्दों की आज़माइश देखते गये। ©Rangmanch Bharat

#WritersSpecial  अँखियों में पानी लेके भीगी सी कहानी लेके,

क्या पता इतने रस्ते हम कैसे चलते गये।

जीवन था दूभर सा और घमंड था नश्वर सा,

समय की रेत पे ये निशॉं बनते गये।

दान बड़ा देना पड़ेगा काँटों को लेना पड़ेगा,

धीरे धीरे सारे किस्से दास्तॉं बनते गये।

मौत का समंदर था भयंकर बवंडर था,

लहरों के चट्टे आसमानी बनते गये।

नम सी उम्मीद लेके इश्क़ की खरीद लेके,

हम भी रूहानी से जिस्मानी बनते गये।

नाटक आज देख के किरदार को समेट के,

दर्शक सारे सुन वाहवाही करते गये।

अंतिम यह छंद देखो आवाज़ है बुलंद देखो,

आप सारे शब्दों की आज़माइश देखते गये।

©Rangmanch Bharat

#WritersSpecial hindi shayari

11 Love

#SaferMotherHoodDay #कविता #nojotoshayari #hindishayari #nojotokavita  #SaferMotherHoodDay मेरी मुसीबत मेरी माँ की उलझन है यारों,

दर्द होता है उसकी आँखों में जब मेरा एक आँसू गिरता है।


इतना भी ठीक था अगर मुनासिब होता तो,

गिरती है वो जब मेरा पाँव फिसलता है।

©Rangmanch Bharat

#SaferMotherHoodDay #nojotoshayari #nojoto #nojotokavita #hindishayari प्रेम कविता हिंदी कविता कविता

261 View

#rangmanchbharat #शायरी #nojotoshayari #hindishayari #nojotokavita #love_shayari  White अगर जाना ही था तो थोड़ा पहले बता देता,

इश्क़ था ही अगर तो थोड़ा पहले जता देता,

मैं भी दिल पे पथ्थर रख लेता तेरी जानिब,

दिल तोड़ना ही था तो थोड़ी बड़ी खता देता।


मुकद्दर तेरा बदकिस्मत है या फिर है मेरा,

आता वो अगर तो किसी एक का पता देता,

जान भी न्योछावर होती ऐसी दोस्ती पर,

तेरी रुक्सत को भी मैं खुशी बना देता।


लोगों से क्या डरना गर करनी है मोहब्बत,

कुछ तू आगे आता कुछ कदम मैं बढ़ा लेता,

शायर वो ही क्या जो दिल ना छुए कुसुमाकर,

लड़ियों में लफ्ज़ सारे मैं जुटा लेता ।

©Rangmanch Bharat

#love_shayari #nojoto #nojotoshayari #nojotokavita #hindikavita #hindishayari #rangmanchbharat दोस्त शायरी शायरी हिंदी में शायरी हिंदी शेरो शायरी दोस्ती शायरी

1,863 View

Trending Topic