Motherhood day
  • Latest
  • Popular
  • Video

#SaferMotherHoodDay ऐसी कौन सी लकीर नहीं दी तूने मुझे एह खुदा की उसे , बस तस्वीर में ही देख पाया.... ©Vandana Bhasin

#SaferMotherHoodDay #विचार  #SaferMotherHoodDay ऐसी कौन सी लकीर नहीं दी तूने मुझे एह खुदा की उसे , बस तस्वीर में ही देख पाया....

©Vandana Bhasin
#SaferMotherHoodDay #कविता #nojotoshayari #hindishayari #nojotokavita  #SaferMotherHoodDay मेरी मुसीबत मेरी माँ की उलझन है यारों,

दर्द होता है उसकी आँखों में जब मेरा एक आँसू गिरता है।


इतना भी ठीक था अगर मुनासिब होता तो,

गिरती है वो जब मेरा पाँव फिसलता है।

©Rangmanch Bharat

#SaferMotherHoodDay #nojotoshayari #nojoto #nojotokavita #hindishayari प्रेम कविता हिंदी कविता कविता

261 View

#SaferMotherHoodDay " મા " મ = મમતા થી ભરપૂર + અ =અતિ આનંદ દેનારી + અ =અદ્ભુત સર્જન ©khushboo shah

#SaferMotherHoodDay #Quotes  #SaferMotherHoodDay " મા "

મ = મમતા થી ભરપૂર 
+
અ =અતિ આનંદ દેનારી
+
અ =અદ્ભુત સર્જન

©khushboo shah
#SaferMotherHoodDay #lifelessons #lifequotes #motherlove #lifequote #lovelife  #SaferMotherHoodDay कहीं आधी रात को गूँज उठी किलकारी,
और आँखों से बह गई अश्रुधारा;
उन आँसुओं में भरा था मातृप्रेम,
उस स्नेह से उत्पन्न हुआ एक शिशु प्यारा।

वो अब भूख को अपनाना सीखेगी,
उस शिशु के लिए तो यही ज़रूरी है;
कहीं जल ना उठे उस बच्चे की आत्मा,
इसलिए उस माँ का तपना ज़रूरी है।

वो बच्चा अब चलना चाहता है,
सो माँ ने उसके पैरों तले फूल दिए;
वो जिस पथ पर पग बढ़ाता है,
माँ ने उस पथ के सभी शूल लिए।

उसने परिपक्वता की पराकाष्ठा देख ली अब,
वो खुश है, भले ही स्वप्नहीन सही;
वो बच्चा अब युवक हो चला है,
माँ तो उसी के सपनों में लीन सही।

अभी उस माँ का कार्य बाकी है,
अपनी कोख को मजबूत बनाना है;
वो युवक चला जब संसार बसाने,
तब ये सूर्य चंद्रमा उसके इंतज़ार में बिताना है।

युवक लौटा तो खिलखिलाया हुआ था,
आखिर अपने ख्वाबों को सच कर लौटा है;
उस माँ को देखकर हैरान रह गया,
जिस देवी का वो बेटा है।

वो कोमल हर्षित देह, जिसे वो जानता था,
वो शरीर अब शाम में ढलने को है;
उसकी आत्मा मुस्काती है, (अपने बच्चे को देखकर)
और अब वो देह सामने जलने को है।

उस शक्ति का कार्य संपन्न हुआ,
जिसने त्याग में बिताया जीवन सारा;
वो बच्चा जब रखता है उसे अग्नि के गर्भ में,
तब उसके आँखों से बह गई, "अश्रुधारा"।

©Deepanshu
#SaferMotherHoodDay #Lines  #SaferMotherHoodDay "Motherhood: where love knows no bounds and strength knows no limits."

©ANOOP
 #SaferMotherHoodDay माँ की ममता

वह अनमोल माँ की ममता
अब नहीं मिलती
वह ना भूलने वाली थपकी
 अब नहीं मिलती
औरतें तो बहुत हैं इस दुनियाँ में
जिसे मैं माँ कहूँ
अब वह दूसरी नहीं मिलती

©DR. LAVKESH GANDHI

#SaferMotherHoodDay # #अब माँ नहीं मिलती #

108 View

Trending Topic