गर कर सकता है तो इतना करम कर, जायज़ कर तू चाहे जो भ | हिंदी Shayari

"गर कर सकता है तो इतना करम कर, जायज़ कर तू चाहे जो भी सितम कर, किस्सा तो मैं बयॉं कर ही दूँगा, शुरु तूने किया है तो तू ही ख़तम कर। अपने से ज़्यादा तुझको माना है मैंने, तू चाहे तो मुझे अपना सनम कर, सड़क पर आज कल जनाब चलते हैं, मेरी नहीं तो थोड़ी उनकी शरम कर। बेइंतेहा मोहब्बत जता मैं दूँगा, तू गर कर सकता है तो पूरी हज़म कर, कहा है दिल ने इस बार फिर जवॉं होकर, कोशिश सख्त नहीं तो थोड़ी नरम कर। तू भी ज़िंदा और मैं भी तेरे साथ हूँ, सात नहीं कर सकता पूरे तो एक जनम कर, सदियों तक सुनाई जाए अपनी कहानी, हकीकत नहीं हो सकती है तो बस वहम कर। ©Rangmanch Bharat"

 गर कर सकता है तो इतना करम कर,
जायज़ कर तू चाहे जो भी सितम कर,
किस्सा तो मैं बयॉं कर ही दूँगा,
शुरु तूने किया है तो तू ही ख़तम कर।

अपने से ज़्यादा तुझको माना है मैंने,
तू चाहे तो मुझे अपना सनम कर,
सड़क पर आज कल जनाब चलते हैं,
मेरी नहीं तो थोड़ी उनकी शरम कर।

बेइंतेहा मोहब्बत जता मैं दूँगा,
तू गर कर सकता है तो पूरी हज़म कर,
कहा है दिल ने इस बार फिर जवॉं होकर,
कोशिश सख्त नहीं तो थोड़ी नरम कर।

तू भी ज़िंदा और मैं भी तेरे साथ हूँ,
सात नहीं कर सकता पूरे तो एक जनम कर,
सदियों तक सुनाई जाए अपनी कहानी,
हकीकत नहीं हो सकती है तो बस वहम कर।

©Rangmanch Bharat

गर कर सकता है तो इतना करम कर, जायज़ कर तू चाहे जो भी सितम कर, किस्सा तो मैं बयॉं कर ही दूँगा, शुरु तूने किया है तो तू ही ख़तम कर। अपने से ज़्यादा तुझको माना है मैंने, तू चाहे तो मुझे अपना सनम कर, सड़क पर आज कल जनाब चलते हैं, मेरी नहीं तो थोड़ी उनकी शरम कर। बेइंतेहा मोहब्बत जता मैं दूँगा, तू गर कर सकता है तो पूरी हज़म कर, कहा है दिल ने इस बार फिर जवॉं होकर, कोशिश सख्त नहीं तो थोड़ी नरम कर। तू भी ज़िंदा और मैं भी तेरे साथ हूँ, सात नहीं कर सकता पूरे तो एक जनम कर, सदियों तक सुनाई जाए अपनी कहानी, हकीकत नहीं हो सकती है तो बस वहम कर। ©Rangmanch Bharat

#leafbook shayari on life shayari love shayari attitude attitude shayari shayari status

People who shared love close

More like this

Trending Topic