Shivraatri Quotes in Hindi
  • Latest
  • Popular
  • Video

उसको जानन जो चले, जान सके ना कोय। उसकी ऐसी खबर ये। मिलती खुद को खोए।। ©अविरल अनुभूति

 उसको जानन जो चले,
 जान सके ना कोय।
उसकी ऐसी खबर ये।
मिलती खुद को खोए।।

©अविरल अनुभूति

shiv

10 Love

सब्र है....क्यूंकि यक़ीन है कि कोई है जो सब कुछ ठीक कर देगा..! 🔱 ©Miss Anu.. thoughts

 सब्र है....क्यूंकि यक़ीन है 
कि कोई है 
जो सब कुछ ठीक कर देगा..!
🔱

©Miss Anu.. thoughts

🔱🔱 in life quotes heart touching life quotes in hindi reality life quotes in hindi

20 Love

शिव ही सत्य है शिव ही मिथक है, शिव अविनाशी शिव सार्थक है, शिव ही भयंकर प्रलयंकारी, शिव ही तब था शिव ही अब है। साथ समय के खेल रहा है, शिव ही चोट शिव ही मरहम है, भोलेनाथ कहते हैं जिसको, शिव समाधि है शिव ताण्डव है। मेरे भी एक सुन लो बाबा, रुद्र ही शून्य रुद्र ही सब है, शक्ति में शिव भक्ति में शिव, जीना मरना सब संभव है। हर हर बोलो बम बम बोलो, समय से परे जिसका जन्म है, त्रिनेत्र भी है चंद्र भी शीतल है, अगन भस्म है भस्म अगन है। जन्मों से करूँ पूजा तेरी, नित नई होती मेरी लगन है, गंगाजल से हो जाऊं पवित्र, यही सही है यही सरल है। ©Rangmanch Bharat

#nojotokavita #hindikavita #shivkatha #Shiv  शिव ही सत्य है शिव ही मिथक है,
शिव अविनाशी शिव सार्थक है,
शिव ही भयंकर प्रलयंकारी,
शिव ही तब था शिव ही अब है।

साथ समय के खेल रहा है,
शिव ही चोट शिव ही मरहम है,
भोलेनाथ कहते हैं जिसको,
शिव समाधि है शिव ताण्डव है।

मेरे भी एक सुन लो बाबा,
रुद्र ही शून्य रुद्र ही सब है,
शक्ति में शिव भक्ति में शिव,
जीना मरना सब संभव है।

हर हर बोलो बम बम बोलो,
समय से परे जिसका जन्म है,
त्रिनेत्र भी है चंद्र भी शीतल है,
अगन भस्म है भस्म अगन है।

जन्मों से करूँ पूजा तेरी,
नित नई होती मेरी लगन है,
गंगाजल से हो जाऊं पवित्र,
यही सही है यही सरल है।

©Rangmanch Bharat

#Shiv #nojoto #nojotokavita #hindikavita #shivkatha Hinduism hindi poetry on life poetry for kids poetry

13 Love

संग पार्वती, शक्ति की पहचान, तप का प्रताप और प्रेम का श्रृंगार, उनके मिलन का है दिव्य आधार। वैराग्य में बसा अनंत का प्रकाश, शिव का धैर्य और पार्वती का विश्वास। प्रकृति और पुरुष का यह अनूठा मेल। जो करते ध्यान, उन्हें मिलती राह, शिव-पार्वती बनें हर जीवन की चाह। शिव की जटाओं से जीवन की धारा, पार्वती की ममता से सजी है धरा। जो इनके भजन में मग्न हो जाए, वो सांसारिक बंधन से मुक्त हो जाए। अमर यह युगल, जग के पालनहार, इनके चरणों में झुके हर संसार। शिव का वैराग्य और शक्ति का रूप, भक्तों के संकट में देते संपूर्ण छूप। ©नवनीत ठाकुर

#भक्ति #शिव  संग पार्वती, शक्ति की पहचान,
तप का प्रताप और प्रेम का श्रृंगार,
उनके मिलन का है दिव्य आधार।

वैराग्य में बसा अनंत का प्रकाश,
शिव का धैर्य और पार्वती का विश्वास।
प्रकृति और पुरुष का यह अनूठा मेल।

जो करते ध्यान, उन्हें मिलती राह,
शिव-पार्वती बनें हर जीवन की चाह।

शिव की जटाओं से जीवन की धारा,
पार्वती की ममता से सजी है धरा।
जो इनके भजन में मग्न हो जाए,
वो सांसारिक बंधन से मुक्त हो जाए।

अमर यह युगल, जग के पालनहार,
इनके चरणों में झुके हर संसार।
शिव का वैराग्य और शक्ति का रूप,
भक्तों के संकट में देते संपूर्ण छूप।

©नवनीत ठाकुर

#शिव पार्वती

13 Love

मुझे मेरे सिवा कोई जानता है, तो वो मेरे शिव हैं, शिव को पता है मेरा सब हाल, किसी का बुरा सोचने का भी न आया ख्याल, दुनिया ने बहुत झूठा अपनापन दिखाया, पर एक शिव है जिसने हमेशा मेरा साथ निभाया, वो लोग कुछ न बिगाड़ सकेंगे मेरा, क्योंकि मेरे शिव ने थामा है हाथ मेरा, जिस पर किया भरोसा, उसने ही मुझे तोड़ा है, हाथ थामे रही मैं फ़िर भी, उन्होंने ही मुझे छोड़ा है, अब राहें बदल ली है मैंने, और ख़ुद को संभाल लिया है मैंने, ख़ुद गलत थे वो लोग, फ़िर भी मैंने कुछ न कहा, जो भी उन लोगों ने किया और कहा, रिश्ता बचाने की ख़ातिर हर बार सहा, बस अब नहीं हो सकता विश्वास उन पर, आंख मूंद कर विश्वास था जिन पर, खुश रहे वो अपनी दुनिया में, अब मैं भी खुश हूं अपनी दुनिया में..!! - Kiran Verma ✍🏻❤️🧿 ©ख्वाहिश _writes

#omnamahshivaya #mereshiv #mahadev #Bhakti  मुझे मेरे सिवा कोई जानता है,
तो वो मेरे शिव हैं, 
शिव को पता है मेरा सब हाल, 
किसी का बुरा सोचने का भी न आया ख्याल, 
दुनिया ने बहुत झूठा अपनापन दिखाया,
पर एक शिव है जिसने हमेशा मेरा साथ निभाया,
वो लोग कुछ न बिगाड़ सकेंगे मेरा, 
क्योंकि मेरे शिव ने थामा है हाथ मेरा,
जिस पर किया भरोसा, उसने ही मुझे तोड़ा है,
हाथ थामे रही मैं फ़िर भी, उन्होंने ही मुझे छोड़ा है,
अब राहें बदल ली है मैंने,
और ख़ुद को संभाल लिया है मैंने,
ख़ुद गलत थे वो लोग, 
फ़िर भी मैंने कुछ न कहा,
जो भी उन लोगों ने किया और कहा,
रिश्ता बचाने की ख़ातिर हर बार सहा,
बस अब नहीं हो सकता विश्वास उन पर, 
आंख मूंद कर विश्वास था जिन पर, 
खुश रहे वो अपनी दुनिया में, 
अब मैं भी खुश हूं अपनी दुनिया में..!!
- Kiran Verma ✍🏻❤️🧿

©ख्वाहिश _writes

सुख में भी ना भूलूं में तुझे दुःख में भी ना भूलूं में, तुझे बस हर हाल में याद रखो में प्रभु तुझे...।।❤️🙂🙏 ©pooja salvi

 सुख में भी ना भूलूं में तुझे 
दुःख में भी ना भूलूं में,

 तुझे बस हर हाल में याद 
रखो में प्रभु तुझे...।।❤️🙂🙏

©pooja salvi

सुख में भी ना भूलूं में तुझे दुःख में भी ना भूलूं में, तुझे बस हर हाल में याद रखो में प्रभु तुझे...।।❤️🙂🙏 ©pooja salvi

9 Love

Trending Topic