सपने देखें, उन्हें पूरा होने दे,
सपनों की दुनिया में खुद को खोने दे।
जो रास्ते अभी तक अनदेखे थे,
उन पर बच्चों को कदम रखने दे।
उनकी आँखों में जो चमक है,
वो अंधेरों को भी रोशन कर देगी,
जो ख्वाब दिल में पल रहे हैं,
उन्हें हकीकत बनने दे।
छोटे कदम, मगर इरादे बड़े हैं,
जो हर मुश्किल को आसान बना देंगे,
इनकी मेहनत से नया आसमान सजेगा,
गिरकर ही ये नए रास्ते बना देंगे।
©नवनीत ठाकुर
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here