मुझे मेरे सिवा कोई जानता है,
तो वो मेरे शिव हैं,
शिव को पता है मेरा सब हाल,
किसी का बुरा सोचने का भी न आया ख्याल,
दुनिया ने बहुत झूठा अपनापन दिखाया,
पर एक शिव है जिसने हमेशा मेरा साथ निभाया,
वो लोग कुछ न बिगाड़ सकेंगे मेरा,
क्योंकि मेरे शिव ने थामा है हाथ मेरा,
जिस पर किया भरोसा, उसने ही मुझे तोड़ा है,
हाथ थामे रही मैं फ़िर भी, उन्होंने ही मुझे छोड़ा है,
अब राहें बदल ली है मैंने,
और ख़ुद को संभाल लिया है मैंने,
ख़ुद गलत थे वो लोग,
फ़िर भी मैंने कुछ न कहा,
जो भी उन लोगों ने किया और कहा,
रिश्ता बचाने की ख़ातिर हर बार सहा,
बस अब नहीं हो सकता विश्वास उन पर,
आंख मूंद कर विश्वास था जिन पर,
खुश रहे वो अपनी दुनिया में,
अब मैं भी खुश हूं अपनी दुनिया में..!!
- Kiran Verma ✍🏻❤️🧿
©ख्वाहिश _writes
#mereshiv #omnamahshivaya #mahadev