दक्ष आर्यन

दक्ष आर्यन Lives in Delhi, Delhi, India

मैं रहता हूँ एक अलग जहां उस जहाँ का जाने क्या है नाम

https://merisochmeranajriya.wordpress.com/author/merisochmeranajriya/

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

Unsplash जिस रास्ते की लिए कदम बने उस रास्ते कभी चले ही नहीं गलत रास्ता चुनकर उसमे गवाई है सारी उम्र अब जो चंद बची है साँसे वो ढूंढ़ रही मुकाम नया होंसले आज भी जवां है पर वो रास्ता है कहाँ ढूंढ रहा है वज़ूद मेरा ©दक्ष आर्यन

#रास्ता #शायरी #nojohindi #Book  Unsplash जिस रास्ते की लिए कदम बने 
उस रास्ते कभी चले ही नहीं 
गलत रास्ता चुनकर 
उसमे गवाई है सारी उम्र 
अब जो चंद बची है साँसे वो ढूंढ़ रही मुकाम नया
होंसले आज भी जवां है पर वो रास्ता है कहाँ 
ढूंढ रहा है वज़ूद मेरा

©दक्ष आर्यन

White बर्बाद कर लिया खुद को आबादगी की अब गुंजाईश ही नहीं मेरी फसल सलामत रहे हमेशा इससे ज्यादा कोई ख्वाहिश ही नहीं मै राख़ हो जाऊ भी तो क्या हवा मैं तो घुल जाऊंगा इस हवा के जरिये ही सही तेरी खैर रख पाउँगा मैं राख़ मे मिल जाऊंगा! ©दक्ष आर्यन

#शायरी #sad_quotes  White बर्बाद कर लिया खुद को
आबादगी की अब गुंजाईश ही नहीं
मेरी फसल सलामत रहे हमेशा 
इससे ज्यादा कोई ख्वाहिश ही नहीं
मै राख़ हो जाऊ भी तो क्या
हवा मैं तो घुल जाऊंगा 
इस हवा के जरिये ही सही 
तेरी खैर रख पाउँगा 
मैं राख़ मे मिल जाऊंगा!

©दक्ष आर्यन

#sad_quotes

17 Love

#election_results #विचार  White अयोध्या नगरी के लोग बड़े सच्चे होते है 
जो राम को लाये थे वो खुद घर लौटे है 
मुर्ख है मेरे देश के प्राणी इतना ना समझ पाए 
विश्वाश उसी पर करते है जो देश बेचकर खाये 
अब धीरे धीरे लोग सभी जागरूक हो रहे है 
वो भी सब एक दिन जागेंगे जो अभी सो रहे है

©दक्ष आर्यन

#election_results जागो ग्राहक जागो

144 View

#DelhiElections2024 #चुनाव #election_2024 #25may2024 #Delhi  White दिल्ली वालो 
सिर्फ आज का दिन है आपके पास 
आप अपने देश के हालात बदलने का सामर्थ रखते हो 
आज वोट जरूर करें 
यह वोट आपका महज़ एक वोट नहीं 
आपकी आवाज़ है आपका बल है 
आपका अधिकार है 
और यह अधिकार आपसे कोई छीन नहीं सकता 
तो जाइये सच के लिए वोट कीजिये 
जो आपके परिवार आपके लिए रोजगाऱ 
हर घड़ी जो खड़ा हो आपके लिए तैयार 
उसे वोट कीजिये 
ख़राब हालातो पर चोट कीजिये 
जाइये वोट कीजिये 🙏

©दक्ष आर्यन
#चुनाव #election2024  White अच्छे दिन के लालच मे 
बुरे दिन ले बैठे हम 
अब बुरे दिन जब मिले हमें 
तो अच्छे दिन की कदर हुई 
हमें राम नाम पर ठगा गया 
जुमला भी थमाया नया नया 
अब आंख खुली अफ़सोस कर 
वोट करना है अब सोच कर 
वोट कर

©दक्ष आर्यन

वोट कर #election2024

135 View

#विचार #VoteForIndia  White अगर मिला हो तुम्हे रोजगार
तो वापस लाओ मौजूदा सरकार 
अगर दिखी हो कहीं महंगाई मे कमी 
तो फिर से मौका दो इस सरकार को ही 
अगर दिया हो चिकित्सा और शिक्षा पर ध्यान 
तो जाओ दबाओ फिर से कमल का निशान 
गर अब भी बिन सोचे बिन समझें दोगे वोट 
इस बार फिर गिरोगे खाओगे मुँह की चोट 
महंगाई मिलेगी तुम्हे थैला भर भर के 
बिन रोजगार ही जीना पड़ेगा डर डर के

©दक्ष आर्यन

#VoteForIndia

198 View

Trending Topic