दक्ष आर्यन

दक्ष आर्यन Lives in Delhi, Delhi, India

मैं रहता हूँ एक अलग जहां उस जहाँ का जाने क्या है नाम

https://merisochmeranajriya.wordpress.com/author/merisochmeranajriya/

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White बर्बाद कर लिया खुद को आबादगी की अब गुंजाईश ही नहीं मेरी फसल सलामत रहे हमेशा इससे ज्यादा कोई ख्वाहिश ही नहीं मै राख़ हो जाऊ भी तो क्या हवा मैं तो घुल जाऊंगा इस हवा के जरिये ही सही तेरी खैर रख पाउँगा मैं राख़ मे मिल जाऊंगा! ©दक्ष आर्यन

#शायरी #sad_quotes  White बर्बाद कर लिया खुद को
आबादगी की अब गुंजाईश ही नहीं
मेरी फसल सलामत रहे हमेशा 
इससे ज्यादा कोई ख्वाहिश ही नहीं
मै राख़ हो जाऊ भी तो क्या
हवा मैं तो घुल जाऊंगा 
इस हवा के जरिये ही सही 
तेरी खैर रख पाउँगा 
मैं राख़ मे मिल जाऊंगा!

©दक्ष आर्यन

#sad_quotes

17 Love

#DelhiElections2024 #चुनाव #election_2024 #25may2024 #Delhi  White दिल्ली वालो 
सिर्फ आज का दिन है आपके पास 
आप अपने देश के हालात बदलने का सामर्थ रखते हो 
आज वोट जरूर करें 
यह वोट आपका महज़ एक वोट नहीं 
आपकी आवाज़ है आपका बल है 
आपका अधिकार है 
और यह अधिकार आपसे कोई छीन नहीं सकता 
तो जाइये सच के लिए वोट कीजिये 
जो आपके परिवार आपके लिए रोजगाऱ 
हर घड़ी जो खड़ा हो आपके लिए तैयार 
उसे वोट कीजिये 
ख़राब हालातो पर चोट कीजिये 
जाइये वोट कीजिये 🙏

©दक्ष आर्यन
#न्यूज़ #Holi  कौन से रंग की तुम्हे जरूरत 
सब रंग यहां पर मिलते है
अपना हो या गैर हो कोई 
यहाँ सब ही रंग बदलते है

©दक्ष आर्यन

#Holi यहाँ सब ही रंग बदलते है

189 View

#न्यूज़ #WorldPoetryDay #viral #poem  सब आँखों देखा हाल जो है
उन्हें पिरोके शब्दों में तुकबंदी करके लफ़्ज़ों में 
कभी हिंदी डगर पे चलते है कभी उर्दू राह पकड़ते है
उम्मीदें कुछ बदलने की है कुछ लिखके कुछ संवरने की है
हर हर्फ़ ज़ुबाँ भी खोलता है कलम कई भाषा बोलता है
कवि या शायर वो होता जो राख से आग दडोलता है 
चिंगारी को जो हवा दे अहसासों को जो उड़ा दे
बहते दरिया में बहा दे जज़्बातों को भी ज़ुबाँ दे
नई सोच सिरहाने लगाके किताबी दुनियाँ में जीता है
शायर, कवि वो होता है जो लिखता रोज़ कविता है

©दक्ष आर्यन

#WorldPoetryDay #viral #poem #Poetry #Love #Shayari #Nojoto

207 View

#शायरी #nonotohindi #aarzoo #khoj  रौनके ख़ुद ही कैद की थी मैंने
अंधेरे को अहमियत देकर
अब पता चला उजाला मेरे हुनर में ही था

©दक्ष आर्यन

#khoj मेरे हुनर में ही था #nonotohindi #Nojoto #Love #aarzoo

153 View

ग़म दर्द से दूर रहोगे ख़ुद को ग़र मशरूफ रखोगे पुरानी यादें आएँगी जरूर पर उसकी कमी से और खिलोगे ख़ुद को ग़र मशरूफ़ रखोगे ©दक्ष आर्यन

#शायरी #Sands  ग़म दर्द से दूर रहोगे
ख़ुद को ग़र मशरूफ रखोगे
पुरानी यादें आएँगी जरूर
पर उसकी कमी से और खिलोगे
ख़ुद को ग़र मशरूफ़ रखोगे

©दक्ष आर्यन

#Sands ख़ुद को ग़र मशरूफ़ रखोगे

15 Love

Trending Topic