कुछ तो था तेरे होंठो पर
जो तुमने कहा नहीं,
धड़क रही थी मेरी भी धड़कन तेरे साथ
पर तुमने सुना नहीं,
कुछ तो बयां कर रही थी निगाहें तेरी
जो लफ्जों में तुमने बुना नहीं,
कहीं तकलीफ न हो जाए तुझे मेरी बातों से इसलिए मैंने भी कुछ कहा नहीं।
©Anamica Chandra
#Nojoto #nojotohindi
🌹 🌹 🌹 🌹 🌹 🌹 🌹