lafz_by_kabir

lafz_by_kabir

lafz_by_kabir ( insta )

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
 मै समझता हु मै ज़िंदा हूँ अब भी
किसी जहाँ में

वो आज भी मेरे नाम के आगे मरहूम लगाती है
🤦‍♂️😂

©lafz_by_kabir

मै समझता हु मै ज़िंदा हूँ अब भी किसी जहाँ में वो आज भी मेरे नाम के आगे मरहूम लगाती है 🤦‍♂️😂 ©lafz_by_kabir

180 View

#GuzartiZindagi  जितनी ज़्यादा हुई उतनी ही कम हो रही है

हमारी उम्र हमसे ही अजीब पेश आ रही है

©lafz_by_kabir

#GuzartiZindagi

1.18 Lac View

#khayal #Dhund  क्या कहे हम वो कैसे है कौन है
रात के ख़त्म होने से ठीक पहले जो सुबह को अपनी आघोष में लिए आता है वो खुशनुमा पल है वो,
दिन भर थक के खुद से ही हार के खुद को सिकंदर होने का दावा देने का अहेशाश है वो,
वो चेन है वो वक़्त है वो प्यार है इबादत है सुकूँ है वो.
कैसे कहे हम वो कैसे है कौन है
  Vat 69  sahi javaab😂

©lafz_by_kabir

#Dhund #khayal

288 View

#Chhuan  मुर्दो के शहर में सायद ज़िन्दगी तलाश रहा हु मै

गुनाहगारो से मेरे हक़्क़ में गवाही तलाश रहा हु मै

तलाश ज़िन्दगी की मुसलसल रही मेरी

मेरी ज़िन्दगी में सायद अब मौत तलाश रहा हु मै

©lafz_by_kabir

#Chhuan

117 View

 साखी ले चल वहां जहां कत्रा भर सुकूँ नसीब हो

क़ब्र ए हिज्र में नशा ए मौत भी मुमकिन नहीं

©lafz_by_kabir

साखी ले चल वहां जहां कत्रा भर सुकूँ नसीब हो क़ब्र ए हिज्र में नशा ए मौत भी मुमकिन नहीं ©lafz_by_kabir

310 View

#Shajar  ज़िंदगानी हँसी है हँसी ज़िदगी है

मुझसे मिलना तुम्हारा हँसी ज़िन्दगी है

जज़्बातो से मेरे यूँ तेरा लिपटना

फ़िर मुझे तोड़ देना हँसी ज़िन्दगी है

यादों के दरिये लम्हो के ज़रिये

रुलाना मुझे यूँ हँसी ज़िन्दगी है

©lafz_by_kabir

#Shajar

279 View

Trending Topic