ANOOP PANDEY

ANOOP PANDEY

कुछ भी पा लूँ इस जग से , फ़िर भी खुशी नहीं मिलती तेरे जाने से जो छाई उदासी ,वो किसी खुशी से ना मिटती.

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White इस जहां में अगर सब ही मिल जायेगा फिर बता मुझको यारा तू क्या चाहेगा तेरे अपने करम तेरे अपने सितम सच कहें तुझको चाहेंगे जन्मों जनम तू मेरा इश्क है तू ही अहसास है मेरे मन में जो उपजा वो विश्वास है साथ होके ना ही तू मेरा साथ है मेरी हर इक ख्वाहिश है तुझसे जुड़ी सच कहूं यार तू है ओ संग संग चली नाम तेरा ना लूं तो ये दिन ना कटे मेरा दिल ये सनम बस तुझे ही चुने तू इबादत मेरी तू मोहब्बत मेरी मेरी सारी ही खुशियां है तुझसे जुड़ी इस जहां में अगर सब ही मिल जाएगा मेरे दिल फिर बता इश्क कर पाएगा ©ANOOP PANDEY

#good_night #Quotes  White इस जहां में अगर सब ही मिल जायेगा 
फिर बता मुझको यारा तू क्या चाहेगा 
तेरे  अपने   करम   तेरे  अपने  सितम 
सच  कहें  तुझको  चाहेंगे जन्मों जनम 
तू  मेरा  इश्क  है  तू  ही  अहसास  है 
मेरे  मन  में  जो  उपजा  वो विश्वास है 
साथ   होके  ना  ही  तू   मेरा  साथ है 
मेरी  हर  इक ख्वाहिश है तुझसे जुड़ी 
सच  कहूं  यार तू है ओ संग संग चली 
नाम  तेरा  ना  लूं  तो  ये  दिन ना कटे 
मेरा  दिल  ये  सनम  बस तुझे ही चुने 
तू    इबादत   मेरी  तू  मोहब्बत  मेरी 
मेरी  सारी  ही खुशियां है तुझसे जुड़ी 
इस जहां में अगर सब ही मिल जाएगा 
मेरे  दिल  फिर बता  इश्क कर पाएगा

©ANOOP PANDEY

#good_night

9 Love

White चहुं ओर है गहरा अंधियारा चहुं ओर यार सन्नाटा है समझ नहीं आता ये हमको किसने हमें पुकारा है ना दीख रहा है दूर- दूर बस कुछ आवाजें आती है जो उनके पीछे मैं भागूं हाथ न कुछ भी आता है आता है बस ख्वाब इक न साया साथ निभाता है ©ANOOP PANDEY

#GoodNight😴 #Quotes  White चहुं ओर है गहरा अंधियारा चहुं ओर यार सन्नाटा है
समझ  नहीं  आता  ये हमको किसने हमें पुकारा है 
ना  दीख रहा है दूर- दूर  बस कुछ आवाजें आती है 
जो  उनके  पीछे  मैं  भागूं हाथ न कुछ भी आता है 
आता  है  बस  ख्वाब इक न साया साथ निभाता है

©ANOOP PANDEY

#GoodNight💚

17 Love

White लिख रहा हूं सनम कुछ अजब दास्तां... उसमें शामिल हो तुम तुम हो मेरा जहां.... हो गया हूं मैं जग से बेहद ही अलग... ना है दिखता सनम अब मैं जाऊं कहां... ©ANOOP PANDEY

#love_shayari #Quotes  White लिख रहा हूं सनम कुछ अजब दास्तां...
उसमें शामिल हो तुम तुम हो मेरा जहां....
हो गया हूं मैं जग से बेहद ही अलग...
ना है दिखता सनम अब मैं जाऊं कहां...

©ANOOP PANDEY

#love_shayari

23 Love

White मान लो तुम पे अब यार मरते हैं हम यार सब कुछ हवाले तेरे करते हैं हम हम चाहा सनम है बस तुझे टूटकर तेरे कदमों में नित सर को रखते हैं हम ©ANOOP PANDEY

#sad_quotes #Quotes  White मान लो तुम पे अब यार मरते हैं हम 
यार सब कुछ हवाले तेरे करते हैं हम
हम  चाहा  सनम है बस तुझे टूटकर 
तेरे कदमों में नित सर को रखते हैं हम

©ANOOP PANDEY

#sad_quotes

23 Love

Unsplash चांद को देखकर तुम्हे याद किया करता हूं ये भी इक खास रस्म है मोहब्बत की जो रातों में मैं सौ सौ बार किया करता हूं ©ANOOP PANDEY

#camping #Quotes  Unsplash चांद को देखकर तुम्हे याद किया करता हूं 
 ये  भी  इक  खास  रस्म  है  मोहब्बत की
 जो  रातों में  मैं सौ सौ बार किया करता हूं

©ANOOP PANDEY

#camping

18 Love

White दुनिया के शोर शराबे में मैंने हर दम तुमको ही चाहा है कुछ और ना चाहा हो मैंने हर चाह में तुझको चाहा है हो तू जो व्यथित ए यार मेरे तो मन भी व्यथित मेरा होता है नहीं ये लगता दिल मेरा बस उलझा उलझा सा रहता है सब कुछ परे ही रख कर मैंने बस इक प्रेम तेरा ही चाहा है दुनिया के शोर शराबे में मैंने हरदम तुमको ही चाहा है क्यों ही गैरों की बात करूं मैं जब तुम पर दिल ये लुटाया है लेकर राधा नाम ओ प्यारे मैंने बस तुमको ही ध्याया है नहीं पता मेरा प्रेम है कैसा कभी तुमको समझ भी आएगा लेकिन जब जब करोगे चिंतन मेरा अक्स नजर तो आएगा ©ANOOP PANDEY

#Sad_Status #Quotes  White दुनिया  के  शोर  शराबे  में  मैंने  हर दम  तुमको ही चाहा है 
कुछ  और  ना  चाहा  हो  मैंने  हर  चाह  में  तुझको चाहा है
हो तू जो व्यथित ए यार मेरे तो मन भी  व्यथित मेरा होता है 
नहीं  ये  लगता  दिल  मेरा  बस  उलझा उलझा सा रहता है
सब  कुछ  परे ही रख कर मैंने बस इक प्रेम तेरा ही चाहा है
दुनिया  के  शोर  शराबे  में  मैंने  हरदम  तुमको  ही चाहा है
क्यों ही गैरों की बात करूं मैं जब तुम पर दिल ये लुटाया है
लेकर  राधा  नाम  ओ  प्यारे  मैंने  बस तुमको ही ध्याया  है 
नहीं  पता  मेरा प्रेम है कैसा कभी तुमको समझ भी आएगा
लेकिन जब जब करोगे चिंतन मेरा अक्स नजर तो  आएगा

©ANOOP PANDEY

#Sad_Status

18 Love

Trending Topic