White इस जहां में अगर सब ही मिल जायेगा
फिर बता मुझको यारा तू क्या चाहेगा
तेरे अपने करम तेरे अपने सितम
सच कहें तुझको चाहेंगे जन्मों जनम
तू मेरा इश्क है तू ही अहसास है
मेरे मन में जो उपजा वो विश्वास है
साथ होके ना ही तू मेरा साथ है
मेरी हर इक ख्वाहिश है तुझसे जुड़ी
सच कहूं यार तू है ओ संग संग चली
नाम तेरा ना लूं तो ये दिन ना कटे
मेरा दिल ये सनम बस तुझे ही चुने
तू इबादत मेरी तू मोहब्बत मेरी
मेरी सारी ही खुशियां है तुझसे जुड़ी
इस जहां में अगर सब ही मिल जाएगा
मेरे दिल फिर बता इश्क कर पाएगा
©ANOOP PANDEY
#good_night