White दुनिया के शोर शराबे में मैंने हर दम तुमको ही चाहा है
कुछ और ना चाहा हो मैंने हर चाह में तुझको चाहा है
हो तू जो व्यथित ए यार मेरे तो मन भी व्यथित मेरा होता है
नहीं ये लगता दिल मेरा बस उलझा उलझा सा रहता है
सब कुछ परे ही रख कर मैंने बस इक प्रेम तेरा ही चाहा है
दुनिया के शोर शराबे में मैंने हरदम तुमको ही चाहा है
क्यों ही गैरों की बात करूं मैं जब तुम पर दिल ये लुटाया है
लेकर राधा नाम ओ प्यारे मैंने बस तुमको ही ध्याया है
नहीं पता मेरा प्रेम है कैसा कभी तुमको समझ भी आएगा
लेकिन जब जब करोगे चिंतन मेरा अक्स नजर तो आएगा
©ANOOP PANDEY
#Sad_Status