lonely quote
  • Latest
  • Popular
  • Video

बात करें तो किस से करें, यह दिल का हाल किसे कहें। हर चेहरा अब अजनबी सा लगे, अपने भी जैसे पराये लगें। सन्नाटों में खो गई है सदा, साथ जो थे, अब नहीं रहे वफा। खुद से सवाल करें तो जवाब मिले, पर दूसरों से बोलें तो लफ्ज़ थम जाएं। चांद से कहें या सितारों से बात करें, दिल के जख्मों को कैसे बयां करें। खामोशी की चादर ओढ़ ली है, अब इन अधूरी बातों को कहां रखें। ©Balwant Mehta

#कविता  बात करें तो किस से करें,
यह दिल का हाल किसे कहें।
हर चेहरा अब अजनबी सा लगे,
अपने भी जैसे पराये लगें।

सन्नाटों में खो गई है सदा,
साथ जो थे, अब नहीं रहे वफा।
खुद से सवाल करें तो जवाब मिले,
पर दूसरों से बोलें तो लफ्ज़ थम जाएं।

चांद से कहें या सितारों से बात करें,
दिल के जख्मों को कैसे बयां करें।
खामोशी की चादर ओढ़ ली है,
अब इन अधूरी बातों को कहां रखें।

©Balwant Mehta

बात करें तो किस से करें, यह दिल का हाल किसे कहें। हर चेहरा अब अजनबी सा लगे, अपने भी जैसे पराये लगें। सन्नाटों में खो गई है सदा, साथ जो थे, अब नहीं रहे वफा। खुद से सवाल करें तो जवाब मिले, पर दूसरों से बोलें तो लफ्ज़ थम जाएं। चांद से कहें या सितारों से बात करें, दिल के जख्मों को कैसे बयां करें। खामोशी की चादर ओढ़ ली है, अब इन अधूरी बातों को कहां रखें। ©Balwant Mehta

12 Love

#findingyourself #quoets #alone  When i think something deep,
I always find myself alone.

©ankit naval
#इसकी  मै अकेला बोहत उदास हु
मेरा साथ देने वाला कोई नहीं
मुझसे हर रिश्ता परे हुआ
मेरा हमसफर भी कोई नहीं

मिझे चाहये सहारा कोइ
मेरे हाल पे कोई तरस तो कहाँ 
मै बुरा नहीं बस मेरा मिजाज़ है 
देता है हर कोई मुझे उसकी सजा
जो मैने कभी किया नहीं
कभी सोचा है किसी ने भी
क्यों मिजाज़ है क्या है
इसकी वजह

©NIKHAT الفاظ جو دل کو چھو لے

#इसकी वजह @Hardik Mahajan ADV.काव्या मझधार( DK) महाकाल उपासक @Shiv Narayan Saxena @Mahi @Riti sonkar डॉ.वाय.एस.राठौड़ (.मीत.) ग्वालियर @heartlessrj1297 @Ambika Mallik @J P Lodhi. @Lalit Saxena

486 View

#शायरी #nojotohindi #ishaq #poem   नस-नस में उतर गया हो 
जहर रघो में घुल गया हो....
झाड़,फूँक, उतारा भी क्या करेगा, 
कोई वैध हकीम या ओझा तब,
इश्क का सर्प डस कर लिपट गया हो जब...!!

©Moksha

#ishaq #love #Shayari #Nojoto #nojotohindi #poem #poetry

378 View

"कई" बेड़िया तोड़ के आइआ, तेरे लई मै सब छोड़ के आइआ, "तैनू" किवे पता लग्गे अहद ए वफ़ा दा मेरी, हंजुआ दी बारिश आ वेख मै इस बारिश नु तेरे लई रोक कर आइआ.! ©Kunal Nayak

#प्रेरक  "कई" बेड़िया तोड़ के आइआ,
 तेरे लई मै सब छोड़ के आइआ, 

"तैनू" किवे पता लग्गे अहद ए वफ़ा दा मेरी,
हंजुआ दी बारिश आ
 वेख मै इस बारिश नु तेरे लई रोक कर आइआ.!

©Kunal Nayak

"कई" बेड़िया तोड़ के आइआ, तेरे लई मै सब छोड़ के आइआ, "तैनू" किवे पता लग्गे अहद ए वफ़ा दा मेरी, हंजुआ दी बारिश आ वेख मै इस बारिश नु तेरे लई रोक कर आइआ.! ©Kunal Nayak

14 Love

#suspense #ak  सपने मे अपनी मौत को करीब से देखा, 
कफ़न में लिपटे तन जलते अपने शरीर को देखा... 
खड़े थे लोग हाथ बांधे एक कतार में, 
कुछ थे परेशान कुछ उदास थे ।

पर कुछ छुपा रहे अपनी मुस्कान थे, 
दुर खड़ा देख रहा था मैं ये सारा मंजर 
 तभी किसी ने हाथ बढा कर मेरा हाथ थाम लिया ,
और जब देखा चेहरा उसका तो मैं बड़ा हैरान था । 

हाथ थामने वाला और कोई नहीं,
 मेरा भगवान था... चेहरे पर मुस्कान और नंगे पाँव था ।
 जब देखा मैंने उस की तरफ जिज्ञाशा भरी नज़रों से...

तो हँस कर बोला...

"तुने हर दिन दो घडी जपा मेरा नाम था
 आज प्यारे उसका कर्ज़ चुकाने आया हूँ...

रो दिया मै अपनी बेवकूफ़ीयो पर तब ये सोच कर,
 जिसको दो घडी जपा वो बचाने आया है,

और जिन मे हर घडी रमा रहा

वो शमशान पहुचाने आये है....
 तभी खुली आँख मेरी बिस्तर पर विराजमान था,
 कितना था नादान मैं हकीकत से अनजान था...

©@lata_bhati

#ak spna....

233 View

Trending Topic