Life stories
  • Latest
  • Popular
  • Video

सारी जिन्दगी बस खुद को तसल्ली ही देते आ रहे, रोज - रोज खुद की सोच से लड़ते हैं, रोज खुद को संभालते हैं, फिर बिखर भी जाते हैं, फिर तसल्ली देते हैं कुछ positive quotes, कुछ videos से लेकिन कब तक आखिर? ये ही सवाल आता हैं मन में, आखिर क्यों? क्यों? दूसरों संभालना, समझाना, तसल्ली देना आसान हैं, खुद के लिए नहीं, क्यों? 😞 08/12/24 02:25 p. m. (U. K.) ✍️ ©Ubaida khatoon Siddiqui

#विचार #Ubaidakhatoon #ubaidawrites #thought #Child  सारी जिन्दगी बस खुद को तसल्ली ही देते आ रहे, 
रोज - रोज खुद की सोच से लड़ते हैं, 
रोज खुद को संभालते हैं, फिर बिखर भी जाते हैं, 
फिर तसल्ली देते हैं
कुछ positive quotes, कुछ videos से
लेकिन कब तक आखिर? 
ये ही सवाल आता हैं मन में, 
आखिर क्यों? क्यों? 
दूसरों संभालना, समझाना, तसल्ली देना आसान हैं, 
खुद के लिए नहीं, क्यों? 😞
08/12/24
02:25 p. m. 
(U. K.) ✍️

©Ubaida khatoon Siddiqui

जो गुजर गए वो ही सबसे अच्छे दिन थे अच्छे दिन की, तलाश में हमने ना जाने कितने अच्छे दिन को खो दिए...।।❤️💯💫 ©pooja salvi

#Quotes #Child  जो गुजर गए वो ही सबसे 
अच्छे दिन थे अच्छे दिन की,

 तलाश में हमने ना जाने कितने
 अच्छे दिन को खो दिए...।।❤️💯💫

©pooja salvi

#Child

11 Love

#विचार #Child  कोई तो समझा दो मुझे,
जिंदगी का खेल,
कैसे हो जाते हैं,
चलते-चलते पास और फेल।

राहें सीधी लगती हैं,
पर मोड़ अनगिनत हैं,
हर कदम पर इम्तिहान,
हर मोड़ पे सवालात हैं।

कभी मिलती है मंजिल,
कभी राहें भी खो जाती हैं,
कभी हंसी के पल आते हैं,
कभी आँसू भी छलक जाते हैं।

सपनों की उड़ान है ये,
हकीकत का एक जाल,
कभी फूलों की बगिया,
कभी काँटों का सवाल।

जो समझे खेल जिंदगी का,
वही है असली खिलाडी,
हर हार में ढूंढ लेता है,
वो जीत की तैयारी।

कोई तो समझा दो मुझे,
जिंदगी का ये फसाना,
कैसे हो जाते हैं,
चलते-चलते पास और फेल।

©Balwant Mehta

#Child

162 View

#englishquotes #RakeshShinde #lifequotes #sacrifice #Quotes  One thing I learnt late in life was
Not everything you let go is sacrifice.

©Rashi

✍️आज की डायरी✍️ ✍️ज़िन्दगी✍️ ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा कहाँ समझ आता है । इक पल ये हँसाता है इक पल रुलाता है ।। चन्द ख़्वाब के लिए तन्हाई में न जियो तुम । अकेलेपन से उबरना मुश्किल हो जाता है ।। सबको सबकुछ नहीं मिलता इस जहाँ में । क़िस्मत के आगे हर कोई हार जाता है ।। गुज़रे लम्हों को सोचकर क्या अफ़सोस करना । सफ़र-ए-ज़िन्दगी में बस आगे बढ़ा जाता है ।। जो मिला है उसे अपनाने में कठिनाई हो शायद । वक़्त के साथ पर नया बदलाव आता है ।। जिंदादिली से ज़िन्दगी को जीने वाले नीरज । बिगड़े हालात से ख़ुद को निकाल जाता है ।। ✍️ नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र

#कविता #Child  ✍️आज की डायरी✍️

            ✍️ज़िन्दगी✍️

ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा कहाँ समझ आता है ।
इक पल ये हँसाता है इक पल रुलाता है ।।

चन्द ख़्वाब के लिए तन्हाई में न जियो तुम ।
अकेलेपन से उबरना मुश्किल हो जाता है ।।

सबको सबकुछ नहीं मिलता इस जहाँ में ।
क़िस्मत के आगे हर कोई हार जाता है ।।

गुज़रे लम्हों को सोचकर क्या अफ़सोस करना ।
सफ़र-ए-ज़िन्दगी में बस आगे बढ़ा जाता है ।।

जो मिला है उसे अपनाने में कठिनाई हो शायद ।
वक़्त के साथ पर नया बदलाव आता है ।।

जिंदादिली से ज़िन्दगी को जीने वाले नीरज ।
बिगड़े हालात से ख़ुद को निकाल जाता है ।।

      ✍️ नीरज✍️

©डॉ राघवेन्द्र

#Child

13 Love

ਮੇਰੀਆਂ ਉਮੀਦਾਂ,ਆਸਾਂ ਤੇਰੇ ਤੇ ਤੂੰ ਰੱਖ ਲੈ ,ਛੱਡ ਦੇ, ਸੁੱਟ ਦੇ ਇਹ ਸਭ ਤੇਰੇ ਤੇ ਆ। ©Harkanwaljit Kaur

#ਜੀਵਨ #Child  ਮੇਰੀਆਂ ਉਮੀਦਾਂ,ਆਸਾਂ
ਤੇਰੇ ਤੇ ਤੂੰ ਰੱਖ ਲੈ ,ਛੱਡ ਦੇ,
ਸੁੱਟ ਦੇ 
ਇਹ ਸਭ ਤੇਰੇ ਤੇ ਆ।

©Harkanwaljit Kaur

#Child on you.

11 Love

Trending Topic