तुम इतनी सूखी- पतली,हबड़ी हो, चुहिया जैसी दिखती हो,
तुम इतनी अच्छी नहीं दिखती,
तुम्हारी बहन या भाई तो कितने अच्छे दिखते हैं,
तुम को कुछ नहीं आता, किसी काम की नहीं हो,
पागल हो, इतनी तेज आवाज है कि लाउडस्पीकर भी कम हैं,
कितनी बेकार आवाज है तुम्हारी,
और ना जाने क्या- क्या सुनने को मिलता हैं।
चाहे जितने motivational video, quote पढ़ ले
या कोई कितना भी कहें कि self love करों,
पर कहाँ से करें इंसान,
जब हर कोई ऐसी बातें कर- कर के दिल दुखाते हैं
और कहते हैं एक बात कह रहे हैं बस ।
©Ubaida khatoon Siddiqui
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here