Shades
  • Latest
  • Popular
  • Video

दर्पण बदल लेने से आप खुद नहीं बदल जाओगे,, बदलना है खुद को तो अंदर से बदलो. 🍂 ©Miss Anu.. thoughts

#blackandwhite  दर्पण बदल लेने से
आप खुद नहीं बदल जाओगे,, 
बदलना है खुद को
तो अंदर से बदलो.
🍂

©Miss Anu.. thoughts

#blackandwhite life shayari in hindi heart touching life quotes in hindi shayari on life heart touching life quotes in hindi reality life quotes in hindi अvii miश्र ___राdhe @Sh@kila Niy@z dr विश्व जीत @DRx Khan @Dr Anoop @Sethi Ji

23 Love

#विचार #blackandwhite  देह का बंधन रोके मुझ को,
बात बात पर टोके मुझ को,
ये  पकड़  सहि  न  जाती है, 
आजाद करा दे कोई मुझ को।

©Uma Vaishnav

#blackandwhite

390 View

#शायरी          दो चेहरे जिंदगी के,,,,,,,,
अक्सर जिवन की हकीकत कुछ और
 ही होती है ।
हम हंसते हुए दिखते हैं बात कुछ 
और होती है ।
एक अजीब सा सीरियल बन चुकी 
है ये जिंदगी ।
चाहिए कुछ और था ये कुछ और 
ही दे देती है ।

©Vickram

दो चेहरे जिंदगी के,,,,

82 View

साथी मेरे बस एक बार ख़्वाबों मे आओ ना, मुझे बेमतलब से मतलब का बनाओ ना तुम्हारे छोङ जाने के बाद कोई रात ऐसी नहीं गई जब मे ख़्वाबों मे भटकी ना हो, तेरे शहर के गली मोहल्ले, रेत, मिट्टी, झरने, नदिया सबसे तो पता पूछी, पर किसी ने सच नहीं बताया, तेरे इंतजार मे अब ये आँखे पथरीली हो गई है, एक रात ख्वाबों मे आकर मुझे सुकून दे जाओ ना , मेरे दिल का मरम्मत कर जाओ ना , सुना है इश्क की नजर हर मर्ज की दवा है, बस इस वाक्या को सफल और सच कर जाओ ना..... मुझे एक बार फिर से जीने की वजह दे जाओ ना बस एक बार ख़्वाबों मे आओ ना!! 🥀🥀 ©chandni

 साथी मेरे बस एक बार ख़्वाबों मे आओ ना, 
मुझे बेमतलब से मतलब का बनाओ ना 

तुम्हारे छोङ जाने के बाद कोई रात ऐसी नहीं गई
जब मे ख़्वाबों मे भटकी ना हो, 

तेरे शहर के गली मोहल्ले, रेत, मिट्टी, झरने, नदिया
सबसे तो पता पूछी, 

पर किसी ने सच नहीं बताया, तेरे इंतजार मे अब 
ये आँखे पथरीली हो गई है,

एक रात ख्वाबों मे आकर मुझे सुकून दे जाओ ना ,
 मेरे दिल का मरम्मत कर जाओ ना , 

सुना है इश्क की नजर हर मर्ज की दवा है, बस इस
 वाक्या को सफल और सच कर जाओ ना.....

मुझे एक बार फिर से जीने की वजह दे जाओ ना 
बस एक बार ख़्वाबों मे आओ ना!! 🥀🥀

©chandni

साथी मेरे बस एक बार ख़्वाबों मे आओ ना, मुझे बेमतलब से मतलब का बनाओ ना तुम्हारे छोङ जाने के बाद कोई रात ऐसी नहीं गई जब मे ख़्वाबों मे भटकी ना हो, तेरे शहर के गली मोहल्ले, रेत, मिट्टी, झरने, नदिया सबसे तो पता पूछी, पर किसी ने सच नहीं बताया, तेरे इंतजार मे अब ये आँखे पथरीली हो गई है, एक रात ख्वाबों मे आकर मुझे सुकून दे जाओ ना , मेरे दिल का मरम्मत कर जाओ ना , सुना है इश्क की नजर हर मर्ज की दवा है, बस इस वाक्या को सफल और सच कर जाओ ना..... मुझे एक बार फिर से जीने की वजह दे जाओ ना बस एक बार ख़्वाबों मे आओ ना!! 🥀🥀 ©chandni

54 Love

समाज के बंधन ये समाज के बंधन में कितने अजीब होते हैं हो जाते हैं दूर जो रहते दिल के करीब होते हैं।। अपने लिए तो इंसान कभी जी नहीं पाता है समाज के संसार में कहीं बिखर जाता है।। चाहत मिलती नहीं सभी को ज़िंदगी में मिलती है उनको, जिनके अच्छे नसीब होते है ये समाज के बंधन में कितने अजीब होते हैं।। राधा और कृष्ण का प्रेम सदा से अमर रहा है कितना विरह सहा सीता ने, कितना राधा ने सहा है ।। दूर क्यों हो जाते हैं जो दिल ऐ अज़ीज़ होते हैं ये समाज के बंधन में कितने अजीब होते हैं ।। ©Sushil Patial

#कविता #blackandwhite  समाज के बंधन

ये समाज के बंधन में कितने अजीब होते हैं
हो जाते हैं दूर जो रहते दिल के करीब होते हैं।।

अपने लिए तो इंसान कभी जी नहीं पाता है
समाज के संसार में कहीं बिखर जाता है।।

चाहत मिलती नहीं सभी को ज़िंदगी में
मिलती है उनको, जिनके अच्छे नसीब होते है
ये समाज के बंधन में कितने अजीब होते हैं।।

राधा और कृष्ण का प्रेम सदा से अमर रहा है
कितना विरह सहा सीता ने, कितना राधा ने सहा है ।।

दूर क्यों हो जाते हैं जो दिल ऐ अज़ीज़ होते हैं
ये समाज के बंधन में कितने अजीब होते हैं ।।

©Sushil Patial

समाज के बन्धन #blackandwhite

12 Love

*यार तुम्हारी यादों ने* ■■■■■■■■■■ क्या हाल किया है देखो, यार तुम्हारी यादों ने मेरी नींदों को बेज़ार किया है, यार तुम्हारी यादों ने। सुबह न शाम एकपल भी, तो नही सुकूँ मुझको लम्हे लम्हे में बेचैन किया है, यार तुम्हारी यादों ने। हँसने मुस्कुराने का भी, अब जी नही करता, अंदर तक मुझे तोड़ दिया है, यार तुम्हारी यादों ने। आकर एक रोज़ ये ख़ामोशी, से मुझे मार देंगी, जिस तरह अंदर शोर किया है, यार तुम्हारी यादों ने। मेरी रूह मेरा जिस्म सब, खो चुके हैं सुध, इस तरह असर किया है, यार तुम्हारी यादों ने। ©V.k.Viraz

#कविता #blackandwhite  *यार तुम्हारी यादों ने*
■■■■■■■■■■
क्या हाल किया है देखो, यार तुम्हारी यादों ने
मेरी नींदों को बेज़ार किया है, यार तुम्हारी यादों ने।

सुबह न शाम एकपल भी, तो नही सुकूँ मुझको
लम्हे लम्हे में बेचैन किया है, यार तुम्हारी यादों ने।

हँसने मुस्कुराने का भी, अब जी नही करता,
अंदर तक मुझे तोड़ दिया है, यार तुम्हारी यादों ने।

आकर एक रोज़ ये ख़ामोशी, से मुझे मार देंगी,
जिस तरह अंदर शोर किया है, यार तुम्हारी यादों ने।

मेरी रूह मेरा जिस्म सब, खो चुके हैं सुध,
इस तरह असर किया है, यार तुम्हारी यादों ने।

©V.k.Viraz

#blackandwhite Priya Gour indira Neetu Sharma siya pandey Pushpvritiya

36 Love

Trending Topic