साथी मेरे बस एक बार ख़्वाबों मे आओ ना, मुझे बेमतल | हिंदी Poetry

"साथी मेरे बस एक बार ख़्वाबों मे आओ ना, मुझे बेमतलब से मतलब का बनाओ ना तुम्हारे छोङ जाने के बाद कोई रात ऐसी नहीं गई जब मे ख़्वाबों मे भटकी ना हो, तेरे शहर के गली मोहल्ले, रेत, मिट्टी, झरने, नदिया सबसे तो पता पूछी, पर किसी ने सच नहीं बताया, तेरे इंतजार मे अब ये आँखे पथरीली हो गई है, एक रात ख्वाबों मे आकर मुझे सुकून दे जाओ ना , मेरे दिल का मरम्मत कर जाओ ना , सुना है इश्क की नजर हर मर्ज की दवा है, बस इस वाक्या को सफल और सच कर जाओ ना..... मुझे एक बार फिर से जीने की वजह दे जाओ ना बस एक बार ख़्वाबों मे आओ ना!! 🥀🥀 ©chandni"

 साथी मेरे बस एक बार ख़्वाबों मे आओ ना, 
मुझे बेमतलब से मतलब का बनाओ ना 

तुम्हारे छोङ जाने के बाद कोई रात ऐसी नहीं गई
जब मे ख़्वाबों मे भटकी ना हो, 

तेरे शहर के गली मोहल्ले, रेत, मिट्टी, झरने, नदिया
सबसे तो पता पूछी, 

पर किसी ने सच नहीं बताया, तेरे इंतजार मे अब 
ये आँखे पथरीली हो गई है,

एक रात ख्वाबों मे आकर मुझे सुकून दे जाओ ना ,
 मेरे दिल का मरम्मत कर जाओ ना , 

सुना है इश्क की नजर हर मर्ज की दवा है, बस इस
 वाक्या को सफल और सच कर जाओ ना.....

मुझे एक बार फिर से जीने की वजह दे जाओ ना 
बस एक बार ख़्वाबों मे आओ ना!! 🥀🥀

©chandni

साथी मेरे बस एक बार ख़्वाबों मे आओ ना, मुझे बेमतलब से मतलब का बनाओ ना तुम्हारे छोङ जाने के बाद कोई रात ऐसी नहीं गई जब मे ख़्वाबों मे भटकी ना हो, तेरे शहर के गली मोहल्ले, रेत, मिट्टी, झरने, नदिया सबसे तो पता पूछी, पर किसी ने सच नहीं बताया, तेरे इंतजार मे अब ये आँखे पथरीली हो गई है, एक रात ख्वाबों मे आकर मुझे सुकून दे जाओ ना , मेरे दिल का मरम्मत कर जाओ ना , सुना है इश्क की नजर हर मर्ज की दवा है, बस इस वाक्या को सफल और सच कर जाओ ना..... मुझे एक बार फिर से जीने की वजह दे जाओ ना बस एक बार ख़्वाबों मे आओ ना!! 🥀🥀 ©chandni

People who shared love close

More like this

Trending Topic