Soldier quotes in Hindi
  • Latest
  • Popular
  • Video

Soldier quotes in Hindi बो औजार केबल पत्थर नही, उनमें मानव का विकास छुपा है । सिंधु घाटी सभ्यता एक बस्ती नहीं, उसमे वर्तमान शहर की नींव छुपी है । बो सिक्के केबल मुद्रा नहीं , उनमें अनेक महान व्यक्तियों की पहचान छुपी है। बो ग्रन्थ केबल साधारण पुस्तक नहीं , उनमें अनेकों रहस्य छुपे है । बो अभिलेख केबल पत्थर नही , उनमें वर्तमान प्रशासन का आधार छुपा है । बो विदेशी आक्रमण केबल लड़ाईयां नहीं , उनमें भविष्य के लिए अनेक सबक छुपे है । यह वर्तमान भारत केबल तकनीक का कारण नहीं , इसमें इतिहास के अनेक योगदान छुपे है । यह इतिहास केबल अतीत का अध्ययन नहीं इसमें सम्पूर्ण विश्व का सार छुपा है । ©Divya Hariwanshi

 Soldier quotes in Hindi   बो औजार केबल पत्थर नही,
उनमें मानव का विकास छुपा है ।
सिंधु घाटी सभ्यता एक बस्ती नहीं,
उसमे वर्तमान शहर की नींव छुपी है ।
बो सिक्के केबल मुद्रा नहीं ,
उनमें अनेक महान व्यक्तियों की पहचान छुपी है।
बो ग्रन्थ केबल साधारण पुस्तक नहीं ,
उनमें अनेकों रहस्य छुपे है ।
बो अभिलेख केबल पत्थर नही ,
उनमें वर्तमान प्रशासन का आधार छुपा है ।
बो विदेशी आक्रमण केबल लड़ाईयां नहीं ,
उनमें भविष्य के लिए अनेक सबक छुपे है ।
यह वर्तमान भारत केबल तकनीक का कारण नहीं ,
इसमें इतिहास के अनेक योगदान छुपे है ।
यह इतिहास केबल अतीत का अध्ययन नहीं
इसमें सम्पूर्ण विश्व का सार छुपा है ।

©Divya Hariwanshi

history loves quotes poetry in hindi

15 Love

Soldier quotes in Hindi मेरी माटी के हैं दो बच्चे फौजी और किसान । मेरे देश की हर पल बढ़ाते हैं ये शान।। धूप हो या छांव हो, सर्दी हो या गर्मी हो । वतन की सलामती के लिए हर पल खड़े रहते हैं जो।। मेरी माटी के हैं दो बच्चे फौजी और किसान । मेरे देश की हर पल बढ़ाते हैं ये शान।। फौजी और किसानों के आशीष से हम रहते हैं, बनकर आजाद परिंदा। वतन के लिए देते हैं लाखों कुर्बानियां , जब तक फौजी और किसान रहते हैं जिंदा।। मेरी माटी के हैं दो बच्चे फौजी और किसान । मेरे देश की हर पल बढ़ाते हैं ये शान।। फौजी और किसानों भारत मां के आंचल को अमन चैन से भरा देखना चाहते हैं हर पल। फौजी अपनी जान की बाजी लगाकर देश की सुरक्षा करते हैं हर पल। जब किसान अपनी जी जान से मेहनत करता है तब जाकर उगती है फसल।। मेरी माटी के हैं दो बच्चे फौजी और किसान । मेरे देश की हर पल बढ़ाते हैं ये शान।। वतन को लहू में बसा कर चलते हैं फौजी और किसान। शहीदों ने दी है लाखों कुर्बानियां जिसके लिए वो है हमारा हिंदुस्तान। फौजियों और किसानों को अपनी सांसों से ज्यादा प्यारा है हिन्दुस्तान। शहीदों की मेहनत और कुर्बानियां से लहराता है मेरा तिरंगा, हम सबकी है हिंदुस्तान।। मेरी माटी के हैं दो बच्चे फौजी और किसान । मेरे देश की हर पल बढ़ाते हैं ये शान।। ©Aishwarya CMH

#IndependenceDay #कविता #paramilitary #airforce #Soldier  Soldier quotes in Hindi  मेरी माटी के हैं दो बच्चे फौजी और किसान ।
मेरे देश की हर पल बढ़ाते हैं ये शान।।

धूप हो या छांव हो, सर्दी हो या गर्मी हो ।
वतन की सलामती के लिए हर पल खड़े रहते हैं जो।।

मेरी माटी के हैं दो बच्चे फौजी और किसान ।
मेरे देश की हर पल बढ़ाते हैं ये शान।।

फौजी और किसानों के आशीष से हम रहते हैं, बनकर आजाद परिंदा।
वतन के लिए देते हैं लाखों कुर्बानियां , जब तक फौजी और किसान रहते हैं जिंदा।।

मेरी माटी के हैं दो बच्चे फौजी और किसान ।
मेरे देश की हर पल बढ़ाते हैं ये शान।।

फौजी और किसानों भारत मां के आंचल को अमन चैन से भरा देखना चाहते हैं हर पल।

फौजी अपनी जान की बाजी लगाकर देश की सुरक्षा करते हैं हर पल।
जब किसान अपनी जी जान से मेहनत करता है तब जाकर उगती है फसल।।

मेरी माटी के हैं दो बच्चे फौजी और किसान ।
मेरे देश की हर पल बढ़ाते हैं ये शान।।

वतन को लहू में बसा कर चलते हैं फौजी और किसान।
शहीदों ने दी है लाखों कुर्बानियां जिसके लिए वो है हमारा हिंदुस्तान।

फौजियों और किसानों को अपनी सांसों से ज्यादा प्यारा है हिन्दुस्तान।
शहीदों की मेहनत और कुर्बानियां से लहराता है मेरा तिरंगा, हम सबकी है हिंदुस्तान।।

मेरी माटी के हैं दो बच्चे फौजी और किसान ।
मेरे देश की हर पल बढ़ाते हैं ये शान।।

©Aishwarya CMH
#nojotohindipoetry #कविता #nojotohindi #soldierlife #Soldier  Soldier quotes in Hindi  इंतजार (वर्दी वाले का)

परेशान उमड़ते ख्यालों से हुए,
एक झलक पाने का,
या आवाज़ सुनने का,
इंतजार जब-जब बहुत लंबा हुआ,
रातों की नींदें उड़ गई,
 व्याकुल हृदय हो गया,
जेहन इस ख्याल से बेखबर हुआ,
हैं वो जिस मकसद पर अभी,
उससे ज्यादा जरूरी तो,
इस ज़िंदगी में उसके लिए कुछ न हुआ।

©Ruchi Jha
#विचार #indinarmy  Soldier quotes in Hindi  खड़े सीमा सजग प्रहरी लगाकर जान की बाजी।
जगाने जोश की ज्वालास्वयं सरकार आया है।।

©Tarun Rastogi kalamkar

#indinarmy

153 View

#शायरी  Soldier quotes in Hindi  
वीर हमारे ।


हाथों में तिरंगे को लेकर ,
माता के चरणों को छूकर 
चलते हैं वीर हमारे,
चांद है गर देश मेरा , तो हैं ये इसके  तारे ।       -2

मरने जीने की बात न करना ,
खून शहीदों वाला भरना    ।
दुश्मन आ जाये या फिर दरिया ,
नहीं सिखा  है इन्होंने डरना ।
गर जोश जहन में भर डाला , तो कहां कभी ये हारे ,
चांद है गर देश मेरा , तो है ये इसके तारे   ।       -2

ये झूम हवायें कहती हैं ,
सरहद तो इनसे रहती है ।
गर प्यास कभी इनको लग जाये 
तो नदी वहीं पर वहती है ।
शान हैं मेरे देश की ये , चल रहा देश है इनके ही सहारे 
चांद है गर देश मेरा   तो हैं ये इसके तारे      -2


                                                   -   वैभव पाण्डेय

©Vaibhav Pandey

Soldier quotes in Hindi वीर हमारे । हाथों में तिरंगे को लेकर , माता के चरणों को छूकर चलते हैं वीर हमारे, चांद है गर देश मेरा , तो हैं ये इसके तारे । -2 मरने जीने की बात न करना , खून शहीदों वाला भरना । दुश्मन आ जाये या फिर दरिया , नहीं सिखा है इन्होंने डरना । गर जोश जहन में भर डाला , तो कहां कभी ये हारे , चांद है गर देश मेरा , तो है ये इसके तारे । -2 ये झूम हवायें कहती हैं , सरहद तो इनसे रहती है । गर प्यास कभी इनको लग जाये तो नदी वहीं पर वहती है । शान हैं मेरे देश की ये , चल रहा देश है इनके ही सहारे चांद है गर देश मेरा तो हैं ये इसके तारे -2 - वैभव पाण्डेय ©Vaibhav Pandey

72 View

Soldier quotes in Hindi जानता हूं चाह कर भी वक्त पर ना आ सकूंगा मैं बेवक्त आया तो बताओ थोड़ा वक्त दोगी मुझको ? ©गौरव गोरखपुरी

#शायरी  Soldier quotes in Hindi  जानता हूं चाह कर भी 
वक्त पर ना आ सकूंगा मैं

बेवक्त आया तो बताओ
थोड़ा वक्त दोगी मुझको ?

©गौरव गोरखपुरी

Soldier quotes in Hindi जानता हूं चाह कर भी वक्त पर ना आ सकूंगा मैं बेवक्त आया तो बताओ थोड़ा वक्त दोगी मुझको ? ©गौरव गोरखपुरी

20 Love

Trending Topic