Soldier quotes in Hindi इंतजार (वर्दी वाले का)
परेशान उमड़ते ख्यालों से हुए,
एक झलक पाने का,
या आवाज़ सुनने का,
इंतजार जब-जब बहुत लंबा हुआ,
रातों की नींदें उड़ गई,
व्याकुल हृदय हो गया,
जेहन इस ख्याल से बेखबर हुआ,
हैं वो जिस मकसद पर अभी,
उससे ज्यादा जरूरी तो,
इस ज़िंदगी में उसके लिए कुछ न हुआ।
©Ruchi Jha
#Soldier #soldierlife #nojotohindi #nojotohindipoetry