Soldier quotes in Hindi मेरी माटी के हैं दो बच्चे फौजी और किसान ।
मेरे देश की हर पल बढ़ाते हैं ये शान।।
धूप हो या छांव हो, सर्दी हो या गर्मी हो ।
वतन की सलामती के लिए हर पल खड़े रहते हैं जो।।
मेरी माटी के हैं दो बच्चे फौजी और किसान ।
मेरे देश की हर पल बढ़ाते हैं ये शान।।
फौजी और किसानों के आशीष से हम रहते हैं, बनकर आजाद परिंदा।
वतन के लिए देते हैं लाखों कुर्बानियां , जब तक फौजी और किसान रहते हैं जिंदा।।
मेरी माटी के हैं दो बच्चे फौजी और किसान ।
मेरे देश की हर पल बढ़ाते हैं ये शान।।
फौजी और किसानों भारत मां के आंचल को अमन चैन से भरा देखना चाहते हैं हर पल।
फौजी अपनी जान की बाजी लगाकर देश की सुरक्षा करते हैं हर पल।
जब किसान अपनी जी जान से मेहनत करता है तब जाकर उगती है फसल।।
मेरी माटी के हैं दो बच्चे फौजी और किसान ।
मेरे देश की हर पल बढ़ाते हैं ये शान।।
वतन को लहू में बसा कर चलते हैं फौजी और किसान।
शहीदों ने दी है लाखों कुर्बानियां जिसके लिए वो है हमारा हिंदुस्तान।
फौजियों और किसानों को अपनी सांसों से ज्यादा प्यारा है हिन्दुस्तान।
शहीदों की मेहनत और कुर्बानियां से लहराता है मेरा तिरंगा, हम सबकी है हिंदुस्तान।।
मेरी माटी के हैं दो बच्चे फौजी और किसान ।
मेरे देश की हर पल बढ़ाते हैं ये शान।।
©Aishwarya CMH
#Soldier #Nojoto #IndependenceDay #India #Love #nation #army #navy #airforce #paramilitary