इस ख़्याल को शायरी या शॉर्ट स्टोरी में बदलें #Bha
  • Latest
  • Popular
  • Video
#ज़िन्दगी #nojofamily #nojohindi #nojolife  खत्म करो सब, बहुत हुआ,
भाई ने कहा हताश होकर।
खेल खेलते हो हमसे ही,
हम पर झूंठा दांव लगाकर।
अपनों से छल करने का,
परिणाम तो तुमने देखा है।
मारी लात विभीषण को जब,
उजड़ गया रावण का घर।

©Kalpana Tomar

भाई ने हताश होकर........... #nojohindi #nojofamily #nojolife

234 View

क्या हुआ ? आप लोग मुझे ऐसे क्यो देख रहे हैं? तो मैने कहा ! बस ऐसे ही हम लोग कुछ बात कर रहे थे और अचानक तुम आ गये ! पर तुम इतना उदास क्यों हो ? क्या हुआ ? तुम्हें " तो भाई ने कहा ? मैंने कितनी मेहनत की थी 12th की परीक्षा मे अधिकतम अंक लाने की , पर मेरी उम्मीद से कम अंक आये हैं । तो मैंने कहा ? तुम्हारा प्रयास तो था और तुम सफल भी हुए हो , तो क्या हुआ अंक कम हैं। तुम निराश मत हो अपना दिल छोटा मत करो। और सुनो! परीक्षाओं में कभी अंक कम कभी ज्यादा होता रहता है पर उसका नकारात्मक प्रभाव अपने दिमाग़ पर नही बैठाना चाहिए , और न ही घर वालो के डर से कोई गलत कदम उठाना चाहिए, आखिर माता पिता का भविष्य तो बच्चों से होता है जो अपने बच्चों साथ उम्र भर चाहते हैं इसलिए कभी किसी भी छोटी बड़ी बात को लेकर मरने जैसा क़दम कभी नहीं उठाना चाहिए । आखिर माता पिता के लिए आपके मार्क्स नहीं आप मायने रखते हैं कागज़ का टुकड़ा नहीं जिगर का टुकड़ा उनका सहारा होता है। पूनम निषाद ✍️ ©Poonam Nishad

#Writer_Poonam_Nishad #nojotohindipoetry #nojotohindistory #writercommunity #nojotothought #nojotohindi  क्या हुआ ?
 आप लोग मुझे ऐसे क्यो देख रहे हैं?
तो मैने कहा !
बस ऐसे ही हम लोग कुछ बात कर रहे थे और अचानक तुम आ गये !
पर तुम इतना उदास क्यों हो ?
क्या हुआ ? तुम्हें "
तो भाई ने कहा ?
 मैंने कितनी मेहनत की थी 12th की परीक्षा मे अधिकतम अंक लाने की ,
पर मेरी उम्मीद से कम अंक आये हैं ।
तो मैंने कहा ?
तुम्हारा प्रयास तो था और तुम सफल भी हुए हो ,
तो क्या हुआ अंक कम हैं। 
तुम निराश मत हो 
अपना दिल छोटा मत करो।
और सुनो!
परीक्षाओं में कभी अंक कम कभी ज्यादा होता रहता है
पर उसका नकारात्मक प्रभाव अपने दिमाग़ पर नही बैठाना चाहिए ,
और न ही घर वालो के डर से कोई गलत कदम उठाना चाहिए,
 आखिर माता पिता का भविष्य तो बच्चों से होता है 
जो अपने बच्चों साथ उम्र भर चाहते हैं 
इसलिए कभी किसी भी छोटी बड़ी बात को लेकर 
मरने जैसा क़दम कभी नहीं उठाना चाहिए ।

आखिर माता पिता के लिए आपके मार्क्स नहीं 
आप मायने रखते हैं 
कागज़ का टुकड़ा नहीं 
जिगर का टुकड़ा उनका सहारा होता है।

पूनम निषाद ✍️

©Poonam Nishad
#शायरी #Bhai  जीवन के रास्तों पर हमेशा,
दुःख-सुख के साथ चलना पड़ता है।
कुछ दिन होंगे खुशी के जैसे,
कुछ दिन रहेंगे आँसूओं के आसपास।

लेकिन ज़िन्दगी एक नहीं है,
अनेक नये मौके हमें मिलते रहते हैं।
ना हो जमाने का डर,
ना ही किसी के वफ़ादार रहने का इंतज़ार।

हर हार को जीत में बदलना सीखो,
जीत का स्वाद हर किसी को मिलता नहीं है।
लेकिन हार कर हार न मानो,
ये तो ज़िन्दगी का खेल है जनाब,
जो जीता वही सही।

©Biswamitra kumar
#जानकारी  भाई बहन का सहारा होता है अगर जिस भाई का बहन ना हो से बहुत ज्यादा दर्द होता है इसीलिए भाई और बहनों के लिए मैं एक बात कहना चाहती हूं उसका भाई है या बहन हो उसका कदर करना चाहिए क्योंकि भाई और बहन का रिश्ता सबसे अनमोल होता है

©gubiya, khan

भाई बहन का सहारा होता है अगर जिस भाई का बहन ना हो से बहुत ज्यादा दर्द होता है इसीलिए भाई और बहनों के लिए मैं एक बात कहना चाहती हूं उसका भाई है या बहन हो उसका कदर करना चाहिए क्योंकि भाई और बहन का रिश्ता सबसे अनमोल होता है ©gubiya, khan

626 View

#विचार #बंधन  बहन कब मिलने आओगी।
तुमसे लड़े जमाना हुआ,
किस्सा अब वो पुराना हुआ।
याद तुम्हारी आती है,
जो ना दिल से अब जाती है।
इस बार मिलने तुम आ जाना।
 मिलकर करेंगे बचपन की यादों को हम फिर ताजा।

©Bharti Joshi

#बंधन

314 View

#कविता #हताश  इस दुनिया में जो कुछ भी है सब छूट जाना है 
सब मृत्यु धर्मा है।
कुछ भी ऐसा है जिस पर भरोसा किया जा सके ??।।

©Aditya Awasthi

#हताश

151 View

Trending Topic