Rajan Singh

Rajan Singh

writer

https://youtube.com/channel/UCRjnrFpZ73jqGTzYWGVf14Q

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White आंसू और खुशी मिल जाएंगे एक दिन हूं मैं इन उम्मीदों पर जिंदा ©Rajan Singh

#कविता #Thinking  White आंसू और खुशी मिल जाएंगे 
एक दिन 
हूं मैं इन उम्मीदों 
पर जिंदा

©Rajan Singh

#Thinking

18 Love

White सच है, विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है, सूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते, विघ्नों को गले लगाते हैं, काँटों में राह बनाते हैं। ©Rajan Singh

#मोटिवेशनल #Thinking  White सच है, विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है, सूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते, विघ्नों को गले लगाते हैं, काँटों में राह बनाते हैं।

©Rajan Singh

#Thinking

16 Love

सृष्टि नहीं नारी बिना, यही जगत आधार। नारी के हर रूप की, महिमा बड़ी अपार।  जिस घर में होता नहीं, नारी का सम्मान। देवी पूजन व्यर्थ है, व्यर्थ वहाँ सब दान।  नारी कभी न हारती, पहने आशा रंग, धीर धरे दुख में सदा, बढ़े विश्वास संग.  नारी से घर है बना, नारी से संसार, क्या नारी बिन भी कहो, है कोई आधार. ©Rajan Singh

#कविता #Thinking  सृष्टि नहीं नारी बिना, यही जगत आधार।

नारी के हर रूप की, महिमा बड़ी अपार। 

जिस घर में होता नहीं, नारी का सम्मान।

देवी पूजन व्यर्थ है, व्यर्थ वहाँ सब दान। 

नारी कभी न हारती, पहने आशा रंग,

धीर धरे दुख में सदा, बढ़े विश्वास संग. 

नारी से घर है बना, नारी से संसार,

क्या नारी बिन भी कहो, है कोई आधार.

©Rajan Singh

#Thinking

15 Love

White जिंदगी बड़ी विचित्र है। लाखों लोगों की वह वही होती है। फिर भी मैं लोगों के गुलाम है जानते हैं कैसे क्योंकि वह दूसरों का मजाक बनाते हैं दूसरों पर हंसना जानते हैं पर जिनका सबसे ज्यादा मजाक बनता है। वह इस दुनिया को सब श्रेष्ठ बनाता हैं। और लोगों के दिलों में अमर हो जाता है अमर हो जाता है एक नया इतिहास बनकर और हर इंसान के आंखों का तक बनकर अमर हो जाता है ©Rajan Singh

#कविता #Thinking  White जिंदगी बड़ी विचित्र है।
लाखों लोगों की वह वही होती है।
फिर भी मैं लोगों के गुलाम है 
जानते हैं कैसे 
क्योंकि वह दूसरों का मजाक बनाते हैं दूसरों पर हंसना जानते हैं 
पर जिनका सबसे ज्यादा मजाक 
बनता है।
वह इस दुनिया को सब श्रेष्ठ बनाता हैं।
और लोगों के दिलों में अमर हो जाता है 
अमर हो जाता है एक नया इतिहास बनकर 
और हर इंसान के आंखों का तक बनकर अमर हो जाता है

©Rajan Singh

#Thinking

14 Love

White सर को झुका के नमन किया है मैंने आपको जितनी गलतियां हुई और गलतियों से दिल दुखा हो आपका तो ऊपर वाली से एक चीज मांगूंगा कि मुझे उठा ले रब्बा क्योंकि जिसको मैंने सर झुका के नमन किया है उसका मैंने दिल दुखाया है वह फूल की तरह मुस्कुराते रहे रब्बा उसको कोई गम मत देना बस इतनी सी दुआ है। ©Rajan Singh

#Thinking  White  सर को झुका के 
नमन किया है मैंने आपको 
जितनी गलतियां हुई 
और गलतियों से दिल दुखा हो आपका 
तो ऊपर वाली से एक चीज मांगूंगा 
कि मुझे उठा ले रब्बा 
क्योंकि जिसको मैंने सर झुका के नमन किया है 
उसका मैंने दिल दुखाया है 
वह फूल की तरह मुस्कुराते रहे
रब्बा उसको कोई गम मत देना 
बस इतनी सी दुआ है।

©Rajan Singh

#Thinking poetry quotes

17 Love

जिंदगी में सब हो चुका था पाने को कुछ नहीं था। दो इंसानों ने बदली मेरी जिंदगी पहले इंसानन जिन्होंने मुझे बताया उम्मीद किसी से कुछ ना करो आपके पास कुछ नहीं तब भी बहुत कुछ चेहरे पर अश्कों की लिखावट नही खुशियों की जगमगाहट होनी चाहिए। दूसरी इंसान जिन्होंने मुझे मेहनत करना सिखाया आंखों में इतनी अच्छाई दिल गंगा की तरह पवित्र कि उनकी आत्मा को भी मैं आज नमन करता हूं और दोनों को मैं शुक्रिया करता हूं। आज दोनों की वजह से मैं अपना सपना पूरा कर पाया और एक अच्छा लेखक बन पाया थैंक यू सो मच ©Rajan Singh

#Motivational #Sad_Status  जिंदगी में सब हो चुका था 
पाने को कुछ नहीं था।
दो इंसानों ने बदली मेरी जिंदगी पहले इंसानन जिन्होंने मुझे बताया
 उम्मीद किसी से कुछ ना करो आपके पास कुछ नहीं तब भी बहुत कुछ चेहरे पर अश्कों की लिखावट नही खुशियों की जगमगाहट होनी चाहिए।
दूसरी इंसान जिन्होंने मुझे मेहनत करना सिखाया आंखों में इतनी अच्छाई दिल गंगा की तरह पवित्र कि उनकी आत्मा को भी मैं आज नमन करता हूं और दोनों को मैं शुक्रिया करता हूं। आज दोनों की वजह से मैं अपना सपना पूरा कर पाया और एक अच्छा लेखक बन पाया थैंक यू सो मच

©Rajan Singh

#Sad_Status motivational thoughts in hindi

11 Love

Trending Topic