Poonam Nishad

Poonam Nishad

Writer ✍️ My Insta i'd https://instagram.com/kriti.n.9?igshid=OGQ2MjdiOTE= https://youtube.com/@writerpoonamnishad

  • Latest
  • Popular
  • Video
#WriterPoonamNishad #HeartfeltMessage #sadShayari

#HeartfeltMessage किस्मत में साथ न लिखा 🥺💔#sadqoutes #WriterPoonamNishad #sadShayari

126 View

#WriterPoonamNishad #nojotohindi #Hindi #gazal  फिर बीती बातें आँख नम कर गई,
यादें सता रहीं हैं गुज़रें हुए दिनों की ।

फिर से छा रही है उदासी चेहरे पर,
खुशियां दूर कर रही है बातें यादों की ।

ख़ामोश कर गई एक बार फिर लबों को,
रह रह कर सता रही हैं बातें यादों की।

न सुकून कही अब मिलता न हँस पाते हैं
दर्द दे रही है ज़िंदगी छिन गई नींद रातों की।

सवालों में उलझी है क्यों ज़िंदगी की राहें,
क्यों सता रही हैं यादें पुरानी बातों की।

©Poonam Nishad
#स्वागत #WriterPoonamNishad #jayshreeram #shreeram  Shree Ram *स्वागत* 
हर्षित हुआ मन प्रशन्नता से परिपूर्ण हुआ है,
जो आज अयोध्या नगरी में,,
एक बार फिर श्री राम का आगमन हुआ है ,
पेड़ पापिहे सब मन ही मन मुस्काते हैं,,
धन्य हुई भारत भूमि ,,
जहाँ श्री राम का जन्म हुआ है,
करके अभिनंदन..,
हम श्री राम का #स्वागत दिल से करते हैं ,
है बरसों का यह इंतज़ार..
जिसकी चाह में नयन तरसें हैं,,
आज वह शुभ दिन भी आ गया,
राम नाम से सम्पूर्ण विश्व में भगवा रंग छा गया।
   ।। जय श्री राम जय श्री राम ।।

©Poonam Nishad

दर्द भी कैसा जो न सहा जाता है न किसी से कहा जाता है हँस तो लेते हैं अपनों की ख़ातिर ये हाल ए दिल ही जानता है की न जिया जाता है न मरा जाता है । ©Poonam Nishad

#sad_feeling #sadak  दर्द भी कैसा जो न सहा जाता है 
न किसी से कहा जाता है
हँस तो लेते हैं अपनों की ख़ातिर 
ये हाल ए दिल ही जानता है 
की न जिया जाता है न मरा जाता है ।

©Poonam Nishad
#rosepetal  ये सर्द रात दिसंबर की ,
संग तेरी यादों का मेला है
इस वर्ष में बहुत कुछ बदल गया है 
जो न बदला वो तेरे लिए मेरा इंतज़ार है।

©Poonam Nishad

#rosepetal

81 View

#BehtiHawaa  ख्वाब सुबह का सच हो जरूरी नहीं 
ज़िंदगी में जो आप चाहो मिले जरूरी नहीं 
ये दुनिया ही ऐसी है हर कदम पर ठोकर मारती है 
आप जिन पर भरोसा करे, 
वो भरोसे के काबिल हो जरूरी नहीं ।

©Poonam Nishad

#BehtiHawaa

72 View

Trending Topic