Poonam Nishad

Poonam Nishad

Writer ✍️ My Insta i'd https://instagram.com/kriti.n.9?igshid=OGQ2MjdiOTE= https://youtube.com/@writerpoonamnishad

  • Latest
  • Popular
  • Video
#WriterPoonamNishad #HeartfeltMessage #sadShayari

#HeartfeltMessage किस्मत में साथ न लिखा 🥺💔#sadqoutes #WriterPoonamNishad #sadShayari

126 View

Red sands and spectacular sandstone rock formations मैं और मेरा अकेलापन अब अच्छा लगता है अकेला रहना, न किसी से कोई शिकायत, न किसी का इंतज़ार करना, बस खुद के लिए जीना, खुद की चिंता करना  अब अच्छा लगने लगा है खुद से मिलना  तन्हाई में बैठ कर खुद से बातें करना  उलझी हुई ज़िंदगी के पन्नों पर  उम्मीदों की स्याह से नए आयाम लिखना  अतीत की यादों को छोड़, खुद को आगे बढ़ने को प्रेरित करना  अब अच्छा लगता है खुद की परवाह करना । ज़िंदगी ने सिखाया है यहाँ कोई नही अपना  छोड़ जातें हैं लोग भी साथ रहता है अकेलापन जो कहता है हर बार मैं हूँ न तू फ़िक्र मत कर जब-जब तन्हाई में गुम हो जाते हैं हम  मिलता है एक अलग ही सुकून,जो देता है हौंसला नया कहता है भूल जा जो हुआ,चल उठ आगे बढ़  खुद के मन की आवाज़ को सुन  कहता है अकेलापन तुझे नहीं जरूरत किसी की, तू खुद के लिए काफ़ी है, अब अच्छा लगता है खुद से ही खुद की बात करना  खुद के लिए जीना खुद से खुद को समझा लिया करना । ©Poonam Nishad

#WriterPoonamNishad #Sands  Red sands and spectacular sandstone rock formations मैं और मेरा अकेलापन

अब अच्छा लगता है अकेला रहना,
न किसी से कोई शिकायत,
न किसी का इंतज़ार करना,
बस खुद के लिए जीना, खुद की चिंता करना 
अब अच्छा लगने लगा है खुद से मिलना 
तन्हाई में बैठ कर खुद से बातें करना 
उलझी हुई ज़िंदगी के पन्नों पर 
उम्मीदों की स्याह से नए आयाम लिखना 
अतीत की यादों को छोड़,
खुद को आगे बढ़ने को प्रेरित करना 
अब अच्छा लगता है खुद की परवाह करना ।
ज़िंदगी ने सिखाया है यहाँ कोई नही अपना 
छोड़ जातें हैं लोग भी साथ रहता है अकेलापन
जो कहता है हर बार मैं हूँ न तू फ़िक्र मत कर
जब-जब तन्हाई में गुम हो जाते हैं हम 
मिलता है एक अलग ही सुकून,जो देता है हौंसला नया
कहता है भूल जा जो हुआ,चल उठ आगे बढ़ 
खुद के मन की आवाज़ को सुन 
कहता है अकेलापन तुझे नहीं जरूरत किसी की,
तू खुद के लिए काफ़ी है,
अब अच्छा लगता है खुद से ही खुद की बात करना 
खुद के लिए जीना खुद से खुद को समझा लिया करना ।

©Poonam Nishad
#WriterPoonamNishad #nojotohindi #Hindi #gazal  फिर बीती बातें आँख नम कर गई,
यादें सता रहीं हैं गुज़रें हुए दिनों की ।

फिर से छा रही है उदासी चेहरे पर,
खुशियां दूर कर रही है बातें यादों की ।

ख़ामोश कर गई एक बार फिर लबों को,
रह रह कर सता रही हैं बातें यादों की।

न सुकून कही अब मिलता न हँस पाते हैं
दर्द दे रही है ज़िंदगी छिन गई नींद रातों की।

सवालों में उलझी है क्यों ज़िंदगी की राहें,
क्यों सता रही हैं यादें पुरानी बातों की।

©Poonam Nishad

श्रद्धा सुमन अर्पित करती हूँ माँ , चरणों में तुम्हारे ,ज्ञान देना माँ ,, नकारात्मकता दूर करना मन की पूर्ण आस्था भक्ति भाव से माँ,, तुम्हारे आगे दीप जलाई है। ©Poonam Nishad

#WriterPoonamNishad #jaimatadi #jaymatadi #Bhakti  श्रद्धा सुमन अर्पित करती हूँ माँ ,
चरणों में तुम्हारे ,ज्ञान देना माँ ,,
नकारात्मकता दूर करना मन की
पूर्ण आस्था भक्ति भाव से माँ,,
तुम्हारे आगे दीप जलाई है।

©Poonam Nishad

फिर बीती बातें आँख नम कर गई, यादें सता रहीं हैं गुज़रें हुए दिनों की । फिर से छा रही है उदासी चेहरे पर, खुशियां दूर कर रही है बातें यादों की । ख़ामोश कर गई एक बार फिर लबों को, रह रह कर सता रही हैं बातें यादों की। न सुकून कही अब मिलता हँस पाते हैं दर्द दे रही है ज़िंदगी छिन गई नींद रातों की। सवालों में उलझी है क्यों ज़िंदगी की राहें, क्यों सता रही हैं यादें पुरानी बातों की। ©Poonam Nishad

#WriterPoonamNishad #nojotohindi #Hindi #gazal  फिर बीती बातें आँख नम कर गई,
यादें सता रहीं हैं गुज़रें हुए दिनों की ।

फिर से छा रही है उदासी चेहरे पर,
खुशियां दूर कर रही है बातें यादों की ।

ख़ामोश कर गई एक बार फिर लबों को,
रह रह कर सता रही हैं बातें यादों की।

न सुकून कही अब मिलता हँस पाते हैं
दर्द दे रही है ज़िंदगी छिन गई नींद रातों की।

सवालों में उलझी है क्यों ज़िंदगी की राहें,
क्यों सता रही हैं यादें पुरानी बातों की।

©Poonam Nishad

ram lalla भक्त न कोई आपसा जग में आपसी भक्ति न कोई कर पाया है करके आराधना श्री राम की भक्तों ने स्वयं आपको पाया है । ।। जय श्री राम जय श्री हनुमान ।। ©Poonam Nishad

#WriterPoonamNishad #ramlalla #Quotes  ram lalla भक्त न कोई आपसा जग में
आपसी भक्ति न कोई कर पाया है
करके आराधना श्री राम की 
भक्तों ने स्वयं आपको पाया है ।

।। जय श्री राम जय श्री हनुमान ।।

©Poonam Nishad
Trending Topic