ShaheedDiwas
  • Latest
  • Popular
  • Video
#मुझेतेरीजरूरतहै #प्रेरक  मुझे तेरी जरूरत है , ये  जीवन जीने की खातिर ,
मुझे तेरी जरूरत है , सरहद पर लड़ने  की खातिर,
मैं जब सीमा पर जाऊंगा ,तू मेरी हिम्मत बन जाना ,
दुश्मन से लडने का जज़्बा ,बनकर तू मुझमें बस जाना,
तू साथ मेरे हरपल रहना ,जब सीमा पर मेरी जरूरत हो 
मै आगे ना बढ़ पाऊंगा ,जो आंख में तेरी शबनम हो ,
तू मुझमें है मै तुझसे हूं ,   ये प्रेम कथा बस इतनी है ,
दुश्मन की छाती पर मुझको तो  विजय पताका रखनी है ,
मै भारत का वीर सिपाही हूं ,तू मेरी प्रेम कहानी है ,
गर मैं वापस ना आया तो ,आंखो में आस ना लानी है ,
हर जनम मै चाहूं साथ तेरा ,रब से अरदास लगानी है ,

©poonam atrey
#ज़िन्दगी #प्रभात  नैनो के आंसू सूखते नहीं
तूने तो कहा था लौट कर आऊँगा
 तेरे साथ कुछ समय बिताऊँगा 
तू लौट कर तो आया आया ज़रूर 
मगर तिरंगे में लिपटा तू आया
हर किसी के चेहरे पर आँसू तू लाया
देश के लिए हो गया तू शहीद 
ताकि मना सकू हम सभी हर बार 
होली, दिवाली और ईद
फहराता रहूँ सदा ये तिरंगा 
सदा ऊंचा रहे ये झंडा

©Prabhat Kumar
#कविता #shaheeddiwas  एक सैनिक का दर्द **
 मै भारत मां की रक्षा हित , माता को रोती छोड़ आया ,
मैं देश की रक्षा की खातिर ,बहना की राखी तोड़ आया 
बच्चो का मुख ना देख सका ,उनसे अपना मोह छोड़ आया  ,
पत्नी  की रोनी  सूरत थी ,मै उससे भी मुंह मोड़ आया ,
मै जल्दी वापस आऊंगा ,उन सबको धीर बंधा आया ,
मै नहीं समझ पाता हूं ,इन सियासी चालो को ,
मै भारत मां का लाल हूं बस मै अपना फ़र्ज़  निभा आया , 
लिपटा हूं आज तिरंगे से ,सब अपनी रोटी सेंक रहे ,
 अरे ..!कोई उस मां से तो जाकर पूछे मै जिसकी गोद  
उजाड़ आया 😢😢
                   पूनम आत्रेय

©poonam atrey

#shaheeddiwas भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Sita Prasad पथिक @Mili Saha @@gyanendra pandey Anil Ray @Reema Mittal प्रज्ञा Praveen Jain "पल्लव" @Mahi @Sethi Ji @sana naaz @Yogendra Nath Yogi @Urvashi Kapoor कवि संतोष बड़कुर @Madhusudan Shrivastava @Payal Das शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन ) @Kamlesh Kandpal सचिन सारस्वत अदनासा- @Ambika Mallik @Poonam Suyal वंदना .... @Banarasi.. "ARSH"ارشد @Puja Udeshi @SURAJ PAL SINGH @Shilpi Singh @Anshu writer R K Mishra " सूर्य " @Monu @Balwinder Pal @Badal Singh Kalamgar Rahil Meh

1,453 View

#प्रवाह  मैंने स्वप्न देखा कि जीवन आनंद है 
मैं जागा तो पाया कि जीवन सेवा है 
मैंने सेवा की तो पाया कि सेवा में 
ही आनंद है... 
-रवीन्द्र नाथ टैगोर

©VED PRAKASH 73
#poetry_by_sundram #PulwamaAttack #nojohindi #BlackDay #poem  कश्मीर की बर्फ में देशभक्ति की आग जल रही है,
आज मेरे देश के सपूत के कमी खल रही है,
चला गया अपनों को छोड़ कर अपनों के लिए,
आज उसकी याद आंसुओं में पल रही है।

©सुन्दरम दुबे
#कविता  मातृभूमि के लिए चाहे मुझे हजार बार भी मृत्यु का सामना करना पड़े, मुझे खेद नहीं होगा। हे प्रभु, मुझे भारतवर्ष में सौ जन्म दे लेकिन मुझे यह भी दे कि मैं हर बार मातृभूमि की सेवा में अपना जीवन त्याग दूं। 

-

©Naresh singh rawat

मेरे जज्बातों से,मेरी कलम इसकदर वाकिफ हो जाती हैं में इश्क भी लिखना चाहू, तो इंकलाब लिख जाती हैं

231 View

Trending Topic