मुझे तेरी जरूरत है , ये जीवन जीने की खातिर ,
मुझे तेरी जरूरत है , सरहद पर लड़ने की खातिर,
मैं जब सीमा पर जाऊंगा ,तू मेरी हिम्मत बन जाना ,
दुश्मन से लडने का जज़्बा ,बनकर तू मुझमें बस जाना,
तू साथ मेरे हरपल रहना ,जब सीमा पर मेरी जरूरत हो
मै आगे ना बढ़ पाऊंगा ,जो आंख में तेरी शबनम हो ,
तू मुझमें है मै तुझसे हूं , ये प्रेम कथा बस इतनी है ,
दुश्मन की छाती पर मुझको तो विजय पताका रखनी है ,
मै भारत का वीर सिपाही हूं ,तू मेरी प्रेम कहानी है ,
गर मैं वापस ना आया तो ,आंखो में आस ना लानी है ,
हर जनम मै चाहूं साथ तेरा ,रब से अरदास लगानी है ,
©poonam atrey
#मुझेतेरीजरूरतहै