DearKanha
  • Latest
  • Popular
  • Video
#भक्ति #krishnalila #DearKanha  कृष्ण लीला (भाग - 5)
*****'*********'*****
गोकुल सारा झूमता, नाच रहे नर नार। 
झूले में प्रभु झूलते, जग के पालनहार।। 18।।

नन्द  लाल को देखने, आए देव अनेक।
नंद लाल के नाम की , जय बोले हर एक।। 19।।

मात  यशोदा  मंगल गाए, 
ग्वालिनयां संग संग गाए, 
ऋषि मुनि दर्शन को आए, 
प्रभु  जी  मंद मंद मुस्काए।। 4।।

ढोल नगाड़े  बज  रहे, मची  हुई  है  धूम। 
सारे  गोकुल  गांव  में, लोग रहे  हैं झूम।।20।।

उत्सव है प्रभु जन्म का, छाया हैं आनंद। 
देख लाल को झूलते, मुस्काये फिर नंद।। 21।।

©Uma Vaishnav
#भक्ति #krishnalila #DearKanha  कृष्ण लीला (भाग - 4)
*****'*********'*****
कारागृह  में  आ  गया, तुरंत  सुनकर  बात। 
मात देवकी से छिना, उसने शिशु नव जात।। 14।।

माता  रोती  रह  गई ,कंस  न  सुने  पुकार। 
हाथ लगाते ही वहाँ, हुआ इक चमत्कार।।15।। 

आसमान   में  पहुंँची  कन्या, 
मेघा  ने   भी   घन   बरसाया, 
ये   देख   कंस  भी  घबराया, 
नवजात शिशु थी, योग माया।। 3।।

तब उस कन्या ने कहा, हर्षाएंगे संत 
कृष्ण जन्म ले चुके, होगा तेरा अंत।। 16।।

घबराया सुन कंस ये, लौटा अपने स्थान। 
नहीं रात में सो सका, ख़तरे  में  है जान।। 17।।

©Uma Vaishnav
#DearKanha  

मेरे श्याम की  अंतरंग बांसुरी 
गोपियों को बैरन बनी बांसुरी
न बैरी कोई न यारी किसी से 
सभी की गरज है बनी बांसुरी

- शिव नारायण सक्सेना 'शौक'
अयोध्या.

©Shiv Narayan Saxena

#DearKanha बांसुरी

234 View

#शायरी #eternallove #DearKanha  तेरे नाम का नशा जब से चढ़ा मुझ पर
इस जग की माया का नशा गया उतर।
सांझ सवेरे जब लूं तेरा नाम बिन आराम
हर गम मन का हो जाता तितर बितर ।।

©NC

#DearKanha #eternallove खूबसूरत दो लाइन शायरी दोस्ती शायरी शायरी शेरो शायरी हिंदी शायरी

243 View

जग की न मित्रता चाहिए मुझे। हे जगदीश सखा तुम बन जाओ। ये जग वाले देखते रह जाए... तुम ऐसी प्रीत निभा जाओ।। मित्रता दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं🙏 ©Rimpi chaube

#जगदीश_सखा_तुम_बन_जाओ❤️💑🥰  जग की न मित्रता चाहिए मुझे।
हे जगदीश सखा तुम बन जाओ।
ये जग वाले देखते रह जाए...
तुम ऐसी प्रीत निभा जाओ।।

मित्रता दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं🙏

©Rimpi chaube

#जगदीश_सखा_तुम_बन_जाओ❤️💑🥰 जग की न मित्रता चाहिए मुझे। हे जगदीश सखा तुम बन जाओ। ये जग वाले देखते रह जाए... तुम ऐसी प्रीत निभा जाओ।। मित्रता दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं🙏 poetry love poetry in hindi hindi poetry on life poetry on love hindi poetry

14 Love

#मेरी_कलम_से✍️ #राधे_कृष्णा #बांसुरी🎶 #स्वलिखित #नोजोतो #कान्हा  "कान्हा तुम प्रेम की परिभाषा हो ,
हारे हुवे प्रेम की जीती हुई आशा हो ,
तुम बिन कोई गीत नही सजता ,
तुम्हारी बंसी का हर स्वर राधा राधा भजता .......
जय श्री राधे कृष्ण ..🙏🏻

©Parul (kiran)Yadav
Trending Topic